कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे खनिज विभाग की टीम ने की कारवाई,अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जब्त नया गांव रोड पिपरिया पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर को जप्त कर थाना स्टेशन रोड पिपरिया की अभिरक्षा में खड़ा किया। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 19 April 2023

कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे खनिज विभाग की टीम ने की कारवाई,अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जब्त नया गांव रोड पिपरिया पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर को जप्त कर थाना स्टेशन रोड पिपरिया की अभिरक्षा में खड़ा किया।


 

कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे खनिज विभाग की टीम ने की कारवाई,अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जब्त

नया गांव रोड पिपरिया पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर को जप्त कर थाना  स्टेशन रोड पिपरिया की अभिरक्षा में खड़ा किया।

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिलााा खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने कारवाई करने गठित संयुक्त टीम के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन पर नकेल कसने के प्रयास जारी है। इसी श्रखंला मे आज जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज टीम के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत और उनकी टीम ने पिपरिया तहसीलदारों के नया गांव रोड पिपरिया पर  रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक  स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली जो कि  बिना नंबर की है उसे जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। जिसे जब्त कर थाना स्टेशन रोड पिपरिया की अभिरक्षा में खड़ा किया गया।जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले भर में अवैध रेत को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here