यातायात पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में की चालानी कार्रवाई आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात डी एसपी एस.के मिश्रा ने बताया की बिना लाइसेंस तथा वैध दस्तावेजों के गाड़ी चलाने वालो पर कार्यवाही की जाएगी। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 10 April 2023

यातायात पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में की चालानी कार्रवाई आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात डी एसपी एस.के मिश्रा ने बताया की बिना लाइसेंस तथा वैध दस्तावेजों के गाड़ी चलाने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

 

यातायात पुलिस एवं आरटीओ  की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में की चालानी कार्रवाई

आरटीओ निशा चौहान एवं यातायात डी एसपी एस.के मिश्रा ने बताया की बिना लाइसेंस तथा वैध दस्तावेजों के गाड़ी चलाने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

110 चालानी कार्यवाही से समन शुल्क की राशि ₹ 40,400 रू वसूल किए।

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस कप्तान डाॅ  गुरकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में शनिवार को यातायात पुलिस एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा पिपरिया मार्ग स्थित तवा ब्रिज के पास बेरिकेट्स लगाकर सड़को पर राख उड़ा रहे फ्लाई ऐश परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। साथ ही बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के बाइक चला रहे 81 बाइक धारकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ₹28, 200 हजार का जुर्माना वसूला गया । तत्सबंध मे डीएसपी ट्रेफिक संतोष मिश्रा ने बताया कि अपराध पर जुर्माने में वृद्धि की जानकारी और नियम विरुद्ध परिवहन करने पर वाहन जप्ती की चेतावनी दी गई।

 आरटीओ निशा चौहान तथा यातायात डी एस पी एस.के. मिश्रा ने बताया की बिना लाइसेंस तथा बिना वैध दस्तावेजों के मार्ग पर गाड़ी चलाने वालो पर आगामी दिनों में लगातार आकस्मिक कार्यवाही की जाएगी। वाहन चालकों से अपील की गई कि बिना हेलमेट तथा बिना कागजातों के गाड़ियों का परिचालन न करें,जांच दल में यातायात डीएसपी एस के मिश्रा एवं यातायात स्टाफ तथा परिवहन विभाग के एल एस गौड़, सुनील मुदगल एवं विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।

 यातायात टीआई उमाशंकर यादव द्वारा स्टाफ के साथ जेल तिराहा मालाखेड़ी तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई । इस दौरान एमवी एक्ट में 29 चालान बनाए गए समन शुल्क राशि ₹ 12700/_ रुपये वसूल किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियों को बार-बार अनुरोध के बाद भी अपनी दुकान का सामान एवं प्रदर्शन वाले पुतले सड़क पर रखे जा कर यातायात बाधित किया जा रहा है। उक्त व्यापारियों को एकत्रित कर उन्हें विनम्रता पूर्वक समझाइश दी गई इस दौरान डीपीओ तिराहे पर कोचिंग संस्थान में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बता कर उनका पालन करने को बताया गया। डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 चालान से ₹ 15000 समन शुल्क हमराह सउनि पवन पटेल द्वारा 20 चालान से ₹ 6700 समन शुल्क थाना प्रभारी निरी.उमाशंकर यादव द्वारा 09 चालान से समन शुल्क की राशि ₹ 3500, एसआई मालवीय द्वारा 20 चालान से समन शुल्क की राशि ₹ 9200 इस प्रकार कुल चालान 99 यातायात पुलिस द्वारा काटे गए जिसमें 34,400 रू समन शुल्क वसूल किया गया। आरटीओ विभाग द्वारा 11 चालान से 6000 समन शुल्क वसूल किया गया  । इस प्रकार आरटीओ के साथ संयुक्त चालानी कार्यवाही एवं यातायात की कार्यवाही में कुल 110 चालानी कार्यवाही से समन शुल्क की राशि ₹ 40,400 रू वसूल किए।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here