प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम
नर्मदापुरम। प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। स्कूल के बच्चों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके शाला को गौरवान्वित किया। वही शाला परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के सीबीएसई की कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 100% रहा। जिसमें सर्वप्रथम अनुज प्रजापति 90%, ओजस्विनी गौर 81% , पुष्कर गौर 80.6%, सेन रिया वर्मा 75% , रानू रघुवंशी 75% , सजल ग्रेवाल 75% , प्रगति यादव 70% , वैष्णवी रघुवंशी 70%, सानमअली 65% परीक्षा परिणाम रहा है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और परीक्षा में उत्तीर्ण होने की बधाई दी। इस दौरान प्रेरणा कान्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ललित सोनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संभागीय ब्यूरो चीफ मनोज सोनी


No comments:
Post a Comment