उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल का
नर्मदापुरम। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था "नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम" में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों में ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम 2023 में शाला को गौरवान्वित किया है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12वीं की परीक्षा में ओजस अग्रवाल ने 93%, आर्य निगम ने 90% , जया चौधरी ने 82% , कार्तिक पटेल ने 80% शौर्यवीर सिंह बैस ने 79% आर्यमन ने 78% एवं कक्षा दसवीं की परीक्षा में शंभू श्रीवास्तव 96% अनुष्का पांडे 95%,तनु कुमारी 90% ,प्रीत चौरे 89%, आरोही सिंगारिया 89% ,भाग्यश्री गौर ने 87% अंक प्राप्त कर शाला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है विद्यार्थियों की इस सफलता पर संस्था के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल, प्राचार्य इमरान खान, कोऑर्डिनेटर श्वेता शुक्ला एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी।
संभागीय ब्यूरो चीफ मनोज सोनी
No comments:
Post a Comment