"नारी सम्मान" के नाम पर "लाड़ली बहनों" को छलने की तैयारी कर रही है कांग्रेस : मनीष परदेसी
नर्मदापुरम। चुनाव आते ही कांग्रेस अपनी झूठ पॉलिटिक्स शुरू कर देती है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने "कर्जा माफी" और "बेरोजगारी भत्ते" का लॉलीपॉप देकर किसानों और युवाओं को झूठ बोलकर धोखा दिया था। विधानसभा के चुनाव फिर नजदीक है और अब "नारी सम्मान" के नाम पर कांग्रेसी "लाड़ली बहनों" को छलने की योजना बना रहे है यह बात मंगलवार को जारी बयान में भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी ने अपने जारी बयान में कही है। नगरमंत्री श्री परदेशी ने कहा कि मंगलवार से कांग्रेस "नारी सम्मान" के नाम पर लाड़ली बहनों को गुमराह कर धोखे देने की तैयारियां कर रही है। लोकतंत्र में कांग्रेस अपना चुनावी वादा कर सकती है परंतु घर घर जाकर फार्म भरने और उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लेने का अधिकार किसने दिया। महिलाओं के डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग भी हो सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment