आयकर विभाग की टीम ने इटारसी में की छापामार कार्रवाई, बड़े कारोबारियों में मचा हड़कंप
जांच पड़ताल का क्रम सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा
नामी-गिरामी चेहरे उजागर होने की संभावना
आयकर चोरी का मामला दिन भर सुर्ख़ियों में बना रहा,
अन्य कारोबारी दुकानों में ताले डालकर, नदारत रहे
इटारसी /होशंगाबाद। मंगलवार तडके सफेद कलर की करीब आधा सैकड़ा लग्जरी गाड़ियों में आए आयकर विभाग की टीम के इटारसी पहुंच कर बड़े कारोबारियों के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिससे इटारसी शहर के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
आलम यह है कि शहर के कारोबारियों द्वारा बड़े स्तर पर आयकर चोरी किए जाने की संभावना के चलते मंगलवार अल सुबह भोपाल और इंदौर से आए आयकर अधिकारियों की टीम ने इटारसी के नामी-गिरामी उद्योग पतियों के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की हैं। मालूम हो कि आधा सैकड़ा से अधिक वाहनों में आए आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने सुबह पहुंचकर विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। मालूम हो कि जिन वाहनों से अधिकारी आए थे उन वाहनों पर लिखा हुआ था हारे का सहारा खाटू श्याम वही कुछ वाहनों पर क्विंटन सॉल्यूशंस लिमिटेड के पर्चे लगे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक साथ शहर के सर्राफा बाजार स्थित एलकेजी ज्वेलर्स, ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी, गोठी ज्वेलर्स , रेलवे खानपान ठेकेदार और कांग्रेसी नेता पांडे के एक्सप्रेस इलेवन, प्रॉपर्टी डीलर, नीलम होटल सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की वही कारोबारियों से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की और कहा कि सही जानकारी नहीं दोगे तो तुम भी फंसोगे इस प्रकार आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने फर्म की कर्मचारियों से पूछताछ की।
जन चर्चा यह है कि शहर के बड़े कारोबारियों द्वारा लंबे समय से कर चोरी की सूचना निरंतर आयकर विभाग को मिल रही थी । इसी आधार पर आयकर विभाग की टीम ने कारोबारियों के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्रवाई करते रहने के कारण दिन भर बाजार क्षेत्र का माहौल गर्म रहा, वहीं आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस छापामार कार्रवाई को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए।
मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम लग्जरी आधा सैकड़ा वाहनों से इटारसी पहुंचे थे जिसमें इंदौर और भोपाल के अधिकारियों की टीम ने बड़े कारोबारियों के यहां पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें राइस मिल, पेट्रोल पंप, रेलवे खानपान, सराफा कारोबारी, रियल एस्टेट, दाल मिल, बिल्डर्स समेत अन्य कारोबार से जुड़े हैं उनके यहां पहुंचकर जांच पड़ताल में नामी बेनामी संपत्ति टैक्स चोरी समेत अन्य व्यापारिक लेन-देन बैंक हाथों लाकर एवं व्यापार में किए गए निवेश की जांच की गई। वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग की टीम द्वारा कारोबारियों से जुड़े सीए अकाउंटेंट से भी पूछताछ करने की जानकारी मिली है। ऐसा बता दें कि आगामी दो-तीन दिनों तक आयकर विभाग की टीम शहर में जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी रह सकती है।
संभागीय ब्यूरो चीफ मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment