वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन पदम भूषण श्री ओसवाल के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
नर्मदापुरम। वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन पदम भूषण एस पी ओसवाल के जन्म दिवस के अवसर पर 9 मई को सीएसआर योजना के अंतर्गत वर्धमान ग्रुप के स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया। जिसने वर्धमान ग्रुप बुदनी कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं रक्त कोष जिला चिकित्सालय टीम ने 67 यूनिट एवं रक्त कोष जिला चिकित्सलय सीहोर की टीम ने 63 यूनिट रक्त संग्रहित किया। उपस्थित रक्त कोष जिला चिकित्सालय से डा रविकांत शर्मा, रक्त कोष अधिकारी शेर सिंह बड़कुर, जिला रेडक्रास कार्यालय प्रभारी प्रमोद सिंह एवं पंकज शर्मा लैब टेक्नीशियन, रवि यादव एवं रक्त कोष जिला चिकित्सालय सीहोर से डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, रक्त कोष अधिकारी गोपाल सिंह राठौर, दानिश मंसूरी, शुभम पवार की टीम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। वर्धमान के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में स्वेच्छा रक्त दान कर पीड़ित मानवता कि सेवा में योगदान किया। इस अवसर पर दीपक सोनी ने रक्तदान टीम का आभार व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:
Post a Comment