शांति निकेतन स्कूल के बच्चों ने फिर बाजी मारी
नर्मदापुरम । सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को कक्षा 12वीं एवं दसवीं के परिणाम परिणाम एक साथ घोषित किए गए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांति निकेतन मोन्टेन्सरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम नाम रोशन किया। इस साल कक्षा 12वीं में 166 बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें शतप्रतिशत बच्चे अब्बल रहे। स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.1 प्रतिशत रहा।
शांति निकेतन के छात्र राहुल चौहान ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल का प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए टॉपटेन में जगह बनाई है। वहीं तान्या शर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक, वंशिका राजपूत ने 94.2 प्रतिशत, पीयूष कुमार ने 94 प्रतिशत अंकों के टॉप टेन में रहे। इसके अलावा अपूर्व भवसार ने 92.6 प्रतिशत, जय शर्मा ने 92.4 प्रतिशत, ओसीन गुप्ता ने 92.4 प्रतिशत, अरकान खान से 91.4 प्रतिशत, एलिना खान 91.2 प्रतिशत, रचित ठाके 91.2 प्रतिशत, नीरज कुमार राय 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जिसमें से अरकान खान एवं पीयूष कुमार ने इनफॉमेटिक प्रेक्टिश में 100 में से 100 अंक हासिल किया है। एवं संगीत में वंशिका राजपूत ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं।
संभागीय ब्यूरो चीफ मनोज सोनी
कक्षा दसवीं के बच्चे भी रहे अब्बल
सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं के छात्र अंतरिक्ष शर्मा ने 93.8 प्रतिशत, अंशिका लालवानी ने 91 प्रतिशत, संस्कृति खंडेलवाल ने 90 प्रतिशत, सीना खान ने 90 प्रतिशत, पीयूष यादव ने 91.6 प्रतिशत, पीयूष सोनी ने 90 प्रतिशत, सोमिल साहू ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। कुल 175 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए था। स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.8 प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा. केएम जार्ज एवं डायरेक्टर डा. ग्रेस जार्ज ने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment