दसवीं व बारहवी दोनों बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएँ रहीं प्रथम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 May 2023

दसवीं व बारहवी दोनों बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएँ रहीं प्रथम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा





 

दसवीं व बारहवी दोनों बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएँ रहीं प्रथम

 
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

नर्मदापुरम। घोषित परीक्षा परिणाम को पाकर बच्चे हुए प्रसन्न। विद्यालय की कक्षा XII की छात्राओं ने क्रमशः वंशिका जुमनानी PE 98%, अकाउंटेंसी 95%, बिजनेस 95%, इकोनॉमिक्स 94% , पायल साहू  केमिस्ट्री 92%, पीई 92% तनिष्का राजपूत पीई 92 ने सर्वाधिक अंक लेकर स्कूल को गौरान्वित किया । 
कक्षा X  क़े छात्र-छात्राओं में क्रमश: रिया रघुवंशी आईटी 99%, हिंदी 96%, साइंस 95% निशिता जोशी आईटी 96%, हिंदी 95%, साइंस 95% सोम चौबे आईटी 96%, हिंदी साइंस एंड एसएसटी 95, एशिका राय मैथ्स 95%, हिंदी 95%, आईटी 97% प्राची यादव हिंदी 95%, साइंस 94% मुस्कान डोड़ानी आईटी 98 एसएसटी 95%, अंग्रेजी 92% रीति पांडे एसएसटी 95% हर्षवर्धन पटेल आईटी 97%, हिंदी 94%अनुष्का चटर्जी हिंदी एंड आईटी 93%, कुश अग्रवाल साइंस 94, शिवांगिनि कुशवाहा साइंस 94 प्रियांश शर्मा आईटी 97% अंक प्राप्त कर शाला को गौरान्वित किया। 
स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। शाला के डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी, प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी, उप प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया सहित समस्त शाला परिवार तथा माता पिता द्वारा विद्यार्थियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी।
संभागीय ब्यूरो चीफ मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here