नाबार्ड स्थापना दिवस पर आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम मल्टी लेयर फार्मिग का किया शुभारम्भ
स्व सहायता समूह की 150 महिलाओं को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं व्यवसाय करने हेतु हर चरण में सहायता की जायेगी
नर्मदापुरम। आंचलखेड़ा में युक्ति समाज सेवा सोसायटी द्वारा बुधवार को नाबार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम आंचलखेड़ा में आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन ग्राम आंचलखेड़ा में किया गया।
इस अवसर पर नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक दीपक पाटिल, उपसंचालक उद्यानिकी सुश्री रीता उइके, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बाघेला, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक किशोर बिलथरिया एवं सरपंच श्रीमति आषा घुरेले मुख्य रूप से उपस्थित रहेे। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के मास्टर ट्रेनर रामकृष्ण रघुवंशी ने प्रतिभागियों को मल्टी लेयर फार्मिंग के बारे में प्रशिक्षत किया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दीपक पाटिल द्वारा नाबार्ड के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे बाडी,आजीविका एवं सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि नाबार्ड की इस मल्टी लेयर फार्मिंग परियोजना का लक्ष्य लघु एवं सीमान्त कृषकों को कम भूमि में अधिक आय अर्जन संबंधी तकनीक सिखाना है। इसके अंतर्गत स्व सहायता समूह की 150 महिलाओं को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं व्यवसाय करने हेतु हर चरण में सहायता की जायेगी। इससे सब्जी उत्पादक किसान एक समय में तीन से चार फसलों की खेती कर कम भूमि से ज्यादा आय प्राप्त कर सकेंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक वघेला द्वारा अपने उद्बवोधन में सभी को नाबार्ड के स्थापना दिवस की बधाई देते हुये इस परियोजना हेतु आवश्यक वित्तीय सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग की उपसंचालक सुश्री रीता उइके द्वारा मल्टी लेयर फार्मिंग के विभिन्न आयामों के बारे में बताते हुये उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। युक्ति समाज सेवा सोसायटी के सचिव संजय तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारीगण का अभिनंदन करते हुये कहा कि इस तरह सभी के सम्मिलित प्रयासों से परियोजना सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी। इसके पश्चात् परियोजना के मास्टर टेनर द्वारा परियोजना के विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में परियोजना उक्त कार्यक्रम में ग्राम के 85 महिला कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में रीना अहिरवार द्वारा अभार व्यक्त किया गया।
मनोज सोनी editor-in-chief
No comments:
Post a Comment