पीएम सूक्ष्य खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत संगोष्ठी का किया आयोजन
जिला आधारित उत्पाद एवं फसल के हितग्राहियों/ कृषकों/स्व सहायता समूहों/ नवीन उद्यमियों की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिला आधारित ओडीओपी एवं नान ओडीओपी उत्पाद एवं फसल के हितग्राहियों /कृषकों /स्व सहायता समूहों /नवीन उद्यमियों की संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा में डाॅ.अनिमेष चटर्जी सहसंचालक अनुंसधान की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें संबंधित विभाग के प्रतिनिधि, अधिकारी / कर्मचारियों जिले के उद्यमी / आवेदक, स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित होकर योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवेदन से लेकर बैंक स्तर पर आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीएमएफएई योजना के बारे में जन सामान्य में जागरूकता,अधिक से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन बैंक में प्रस्तुत किया जाना है।
जिले में शिक्षित बेरोजगार युवकों, नवीन उद्यमियों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना कर आत्म निर्भर बन सके। योजना में लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान के रूप में हितग्राही को शासन द्वारा प्रदाय किया जावेगा।
उप संचालक उद्यान श्रीमति रीता उईके द्वारा योजना की जानकारी देते हुये अधिक से अधिक आवेदन बैंकों में प्रस्तुत करने, ऋण रिजेक्शन एवं लंबित आवेदनों को पुनः बैंकों में प्रस्तुत करने, वर्तमान में स्थापित इकाईयों की अनुदान की प्रक्रिया, विभागीय नवाचार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। योजना एवं बैंकों में आ रही समस्याओं से अवगत कराकर उपस्थित बैकरों से ऋण स्वीकृति के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ.विजय अग्रवाल, डाॅ.संजीव वर्मा, श्रीमति रीता उईके उप संचालक उद्यान, लीड बैंक मैनेजर, एसबीआई, यूबीआई के अधिकारी, डीआरपी एवं जिले के उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित पांडेय उद्यानिकी अधिकारी द्वारा उपस्थित वैज्ञानिक, अधिकारी/कर्मचारी, कृषकों, उद्यमियों का अभार व्यक्त किया गया।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment