विकास पर्व: नर्मदापुरम में 1 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नर्मदापुरम। विकास पर्व के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में स्वीकृत निर्माण कार्यो आरंभ किया गया साथ ही परिषद कार्यकाल में हो चुके निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, पीयूष शर्मा, महेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सभापति रिचा तिवारी, दौलत राम यादव, गणेश बाबरिया, पूजा मालवीय द्वारा पीपल चौक पर विधायक निधि व नगर पालिका निधि से लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही नर्मदापुरम जिले में विकास की अविरल धारा प्रवाहित हो रही। जिसका सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। विकास की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी।
नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के प्रयासों से नगर पालिका परिषद में स्वीकृत वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10, 11,12 के विधायक निधि एवं नगर पालिका निधि से 1 करोड़ 70 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य की भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ है। नगरपालिका परिषद शहर की आवश्यकताओं के अनूप निरंतर विकास कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध है। पि
सप्ताह 22 जुलाई को ही वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 एवं 28 के लगभग 3 करोड़ 68 लाख के कार्यों का हमने भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया ।
आने वाले सप्ताह में और भी विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए जाएंगे। मैं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा का आभार व्यक्त करतीं हुं। इस अवसर पर पार्षद नैना सोनी, बिंदिया मांझी, वंदना चुटीले, सिमरन रैकवार, संदीप (गुड्डा भैया), सभापति एवं सभी पार्षदगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे, एवं अर्पित मालवी, पंकज पांडे, प्रकाश गौर, दुर्गेश चौधरी, जीतू तिवारी एवं वार्ड के रहवासी उपस्थित रहे।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment