बाबई के गांव जावली में 6 लोगों ने युवक को बांधकर पीटा था, उपचार के दौरान युवक की मौत
मृतक का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
परिजनों द्वारा सड़क पर लगाया जाम को, पुलिस ने खुलवाया
मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर, कार्रवाई की मांग की
नर्मदा पुरम। जिले के बाबई विकासखंड के ग्राम जावली में पिछले कुछ दिनों पहले 6 लोगों द्वारा युवक के हाथ पैर बांधकर पीटने का मामला सामने आया था, जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इस बात से नाराज होकर परिजनों ने युवक का शव सड़क पर रखकर जावली चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया।
गौरतलब है कि उक्त मामला 13 जुलाई को नर्मदा पुरम जिले के बाबई थाना अंतर्गत ग्राम जावली में यह घटना घटित हुई थी। जिसमें अपराधिक प्रवृत्ति के अमजद अली, सौरभ नागवंशी और पिंटू नागवंशी को गांव के ही कुछ युवकों ने हाथ पैर बांधकर डंडों से जमकर पीटा था। मालूम हो कि इस घटना का वीडियो 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके चलते बाबई पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। उक्त घटना में घायल हुए युवक सौरव नागवंशी का शुक्रवार को भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवक के परिजनों को समझाइश देते हुए और आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम को खुलवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया था।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment