पुलिस नें किया 24 घंटों के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा स्थानीय कालिका नगर में रायपुर निवासी भूरा बेल्डिंग वाले की धारदार हथियार से हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर दबोचा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 August 2023

पुलिस नें किया 24 घंटों के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा स्थानीय कालिका नगर में रायपुर निवासी भूरा बेल्डिंग वाले की धारदार हथियार से हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर दबोचा




 पुलिस नें किया 24 घंटों के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा 

स्थानीय कालिका नगर में रायपुर निवासी भूरा बेल्डिंग वाले की धारदार हथियार से हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर दबोचा

नर्मदापुरम। स्थानीय कालिका नगर में रायपुर निवासी भूरा बेल्डिंग वाले की धारदार हथियार से हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घर दबोचा। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के उचित मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आशुतोष मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी के निर्देशन में पुलिस टीम थाना कोतवाली द्वारा 24 घण्टे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त की शाम एक व्यक्ति की के साथ कालिका नगर, नर्मदापुरम में हुई चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ कि नारायण प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ भूरा का अवस्था में होना पाया गया,जो कि घटना स्थल पर ही मौजूद मृतक के भताजे अरुण पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रायपुर द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे चाचा नारायणप्रसाद उर्फ भूरा पिता द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर जिनकी वेल्डिंग की दुकान कालिका नगर रोड राजस्थान मार्बल के सामने स्थित है की 17 अगस्त को अज्ञात आरोपियों द्वारा चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी गई है। जो कि उक्त सूचना पर घटना स्थल पर ही अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अपराध कायम किया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 637/23 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली में टीम का गठन उक्त अपराध की विवेचना एंव आरोपियों की तलाश के लिये किया गया, विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान शिवा जाटव पिता सुंदरलाल उम्र 23 साल निवासी राठौर गली बालागंज, शुभम जाटव पिता दिंगबर जाटव उम्र 23 साल निवासी कालिका नगर नर्मदापुरम एवं एक नाबालिक के रुप में हुई, कस्बा नर्मदापुरम एवं भोपाल क्षेत्रांतर्गत भेजी गयी एवं पुलिस टीमो के द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार प्राप्त हो रहे तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया। एक विधि विरुध्द बालक को अभिरक्षा में लिया गया, जिनके द्वारा घटना को कारित करने में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की गई।

मुख्य भूमिकाः- उक्त अंधे कत्ल का खुलाशा करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी, थाना प्रभारी कोतवाली आई/ सी एसएचओ डी.एल.विश्वकर्मा, उनि.विपिन पाल, उनि.मालवीय, सउनि सुखनंदन नर्रे, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला सउनि गोपाल पाल, प्रआर118 विशाल भदौरिया, प्रआर.सौरभ जाटव, प्रआर.494 अरविन्द चौबे, प्रआर.197 अशोक चौबे, प्रआर.560 तरुण चंदेल, प्रआर. 854 कमलेश शर्मा आर. 864 जीतेन्द्र राजपूत आर 305 कपिल विश्वकर्मा, आर 326 संगीत शर्मा, आर 749 राजकुमार झपाटे, आर119 शैलेन्द्र यादव आर769 राजेश चौहान आर 567 गौरव तिवारी, आर. 34 संदीप जोशी आर. 404 बालकृष्ण प्रआर. प्रकाश रघुवंशी, आर.नवल सिंह थाना देहात से कार्य प्रआर.196 संजय यादव एवं आर. 42 अजमेश चन्द्रोल की मुख्य भूमिका रही है।

मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:

Post a Comment

सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना नर्मदा पुरम। सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here