7 प्रकरण कायम जप्त शराब की अनुमति कीमत 28000/ है।
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के 15 अगस्त के संदर्भ दिये गए निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में 15 अगस्त के मद्देनजर नर्मदापुरम शहर में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत संदिग्ध स्थलों पर आबकारी दल द्वारा दबिश दी।
आबकारी दल द्वारा शहर के सब्जी बाजार, हरियाली, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, महिला जेल के समीप, सीकलीकर मोहल्ला , मछली बाजार एवं ईदगाह क्षेत्र में सघन तलाशी एवं दबिश की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 4 पेटी देसी सादा शराब एवं 60 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये । जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 28000/- रुपया है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.पी.सिंह, विनोद सलाम आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा , आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा विकास लोखंडे शामिल रहे। विभाग द्वारा सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment