बुधनी शासकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस" का आयोजन किया गया
संस्था प्रमुख प्राचार्य रवि कुमार ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया
संस्था प्रमुख प्राचार्य रवि कुमार ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया
मुख्य वक्ता के रुप में डॉ ताज कुरैशी ने बताया की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है
बुधनी। शासकीय महाविद्यालय बुधनी जिला सीहोर में रसायन शास्त्र विभाग के सौजन्य से IQAC के अंतर्गत शनिवार को "अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस" का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था प्रमुख प्राचार्य रवि कुमार ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता के रुप में डॉ ताज कुरैशी ने बताया की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है तथा हर वर्ष नई थीम के साथ मनाया जाता है और इस बार की थीम 'हरित कौशल' है l कार्यक्रम में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई, जिसके परिणाम स्वरूप भाषण में पहला स्थान निधि सिंह, द्वितीय स्थान पर अल्फिया, तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से समीक्षा एवं किशोर रहें निर्णायक गण में डॉ संतोष कापसे, डॉ ममता गौर, ओपी परमार रहें, कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ ताज कुरैशी एवं आभार प्रदर्शन डॉ मोनिका रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ.प्रीतराज पटेल, डॉ.दीप्ति गुबरेले, सुश्री स्वाति गौर,भारत बैगा और समस्त विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment