नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य समरोह में किया ध्वजरोहण , परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 August 2023

नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य समरोह में किया ध्वजरोहण , परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया




 नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य समरोह में किया ध्वजरोहण , परेड की सलामी ली

मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया


नर्मदापुरम। जिले में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर सुबेदार सुरेश जामरा ने किया।

मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती माया नारोलिया, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, माधवदास अग्रवाल, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कर्नल हरप्रीत सिंह, कर्नल कनोजिया सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर  एल कृष्णमूर्ति, वनमंडलाधिकारी अनिल कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत एस.एस.रावत सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन  राजेश जैसवाल और आरती शर्मा ने किया।

मनोज सोनी editor-in-chief

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, शांति निकेतन मोंटसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, सेमरिटनस सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर केंद्रित एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here