सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं वे हैं जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख। मोना चटर्जी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 August 2023

सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं वे हैं जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख। मोना चटर्जी



 सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं वे हैं जिम्मेदारी की जड़ें और स्वतंत्रता के पंख। मोना चटर्जी 

 नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया और जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रव्यापी उत्सव का हिस्सा बने। इस अवसर पर स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.के. चटर्जी अध्यक्ष, संज्ञा शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, श्रीमती प्रोनोती चटर्जी, निदेशक और सुभाशीष   चटर्जी, स्कूल डायरेक्टरका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पी के चटर्जी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विद्यालय के एनसीसी ट्रूप, स्काउट दल, गाइड दल, चारो हाउस और स्कूल बैंड द्वारा परेड कर मंच को सलामी दी गई। तत्पश्चात बैंड प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने अपने प्रेरक शब्दों से सभा को प्रेरित किया और मुख्य अतिथि और प्रबंधन का स्वागत किया। यह  सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत था। छात्र समूह ने आकर्षक और शानदार प्रदर्शन, भाषण, कविता प्रस्तुति से हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए हमारी महान मातृभूमि के लिए प्रेम और श्रद्धा को प्रदर्शित किया।

 विद्यार्थियों ने हमारी देश की सेना और पुलिस बलों को श्रद्धांजलि देने के लिए नृत्य प्रस्तुत किया तो माहौल जोशपूर्ण हो गया साथ ही प्रस्तुति के दौरान साहसी सैनिकों की बहादुरी के बारे में सभी को याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने वीरता की इबारतें लिखी। वास्तव में, यह हर्षोल्लास का दिन था, देश के प्रति प्रेम और सम्मान का दिन था, जिसमें देश के महान नेताओं द्वारा दिए गए बलिदान के के प्रति विद्यार्थियों में श्रद्धा पैदा हुई। छात्रों ने होम ऑटोमेशन पर एटीएल स्किट का प्रदर्शन किया। समारोह का समापन स्कूल की उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। 

यह उत्सव वास्तव में एक यादगार उत्सव था जिसने प्रभावशाली ढंग से विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता, अखंडता और सद्भाव जैसे मूल्य विकसित किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती नीतू तिवारी, स्कूल कैप्टन प्रतिभा मीना व विद्यार्थी रुद्रांश दुबे ने किया। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका मोनिका कलोसिया, शिक्षक भूपेंद्र बड़कुर रहे, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी ने मार्गदर्शन दिया। इसी दिन स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को बटालियन मुख्यालय पर थल सेना के कैंप रायपुर में प्रतिभागी रहे विद्यार्थियों प्रेम मूर्ति सोनी, अंशुमान चटर्जी, वैभव अग्रवाल को प्रमाणपत्र तथा ₹500 की सम्मान राशि से सम्मानित किया गया।

मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here