स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान का किया सम्मान
रक्तदाता ही हकीकत में जीवनदाता हैं जो अपने कीमती रक्त से मरीजों का जीवन बचाता है-- गजेन्द्र चौहान
नर्मदापुरम - ब्लड हेल्पलाइन मध्यप्रदेश के माध्यम से विगत आठ वर्षों से जिले एवं प्रदेश मे नि:सहाय जनों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराने एवं रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर स्वयं 32 बार रक्तदान करने वाले गजेन्द्र सिंह चौहान को स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गजेन्द्र चौहान ने बताया की रक्तदाता ही जीवनदाता हैं जो अपने कीमती रक्तदान से मरीजों का जीवन बचाता है हेल्पलाइन के माध्यम से लगभग 14 हज़ार लोगो का जीवन बचाया जा चुका है। सेवा परमो धर्मा के उद्देश्य को लेकर निरंतर सेवा कार्य जारी है। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, सेट्टी चौकसे, राहुल ठाकुर एवं रक्तदाताओं ने बधाई दी।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment