*हर्षोल्लास और पूरी गरिमा के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह*
*कलेक्टर-एसपी ने स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण*
*बारिश में भी बच्चों का उत्साह रहा चरम पर, कलेक्टर-एसपी ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन*
नर्मदापुरम। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी डॉ गुरकरण सिंह ने रविवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों एवं समारोह स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी तक तथा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान तेज बारिश शुरु हो जाने पर भी बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। तेज बारिश भी बच्चों का उत्साह कम नहीं कर पाई। बच्चों की प्रस्तुति देख कलेक्टर एवं एसपी ने भी बच्चों के बीच आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी डॉ सिंह ने परेड की फाइनल रिहर्सल देखी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। रिहर्सल के पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने सभी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, एसडीएम आशीष कुमार पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, एसडीओपी पराग सैनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment