*कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी नागरिकों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं*
कलेक्टर श्री सिंह ने "हर घर तिरंगा" अभियान अंतर्गत सभी से अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे की प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने का आग्रह किया
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सहित जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव न सिर्फ देश की आजादी का उत्सव है बल्कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राण निछावर कर देने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों को याद करने का वर्ष भी है। कलेक्टर श्री सिंह ने "हर घर तिरंगा" अभियान अंतर्गत सभी से अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे की प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने का आग्रह भी किया।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment