नई शिक्षानीति के तहत संभाग के सीएम राईज स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा रहा जीवन कौशल का प्रशिक्षण
विद्यार्थियों के शारीरिक विकास, वौद्विक विकास के साथ ही नैतिक विकास का सीख रहे हुनर
नर्मदापुरम। संभाग के तीनो जिलों के सीएम राईज स्कूलों के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के चयनित शिक्षकों काे पंवारखेड़ा सीएम राईज परिसर में 21 वीं सदी के जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय की संयुक्त संचालक भावना दुबे ने किया।
इस शिविर में नर्मदापुरम जिले के 24 और हरदा तथा बैतूल जिले के 9- 9 शिक्षकों का चयन हुआ है। जिन्हें राज्य स्तर के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा विद्यार्थियों के शारीरिक विकास, वौद्विक विकास के साथ ही नैतिक विकास का हुनर सिखाया जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सरल हो, शासन सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के प्रयास में लगा हुआ हैं। जिससे सीएम राइज स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा को किताबी ज्ञान के साथ-साथ गतिविधि आधारित शिक्षा भी बनाया जाना शामिल है।
आवासीय शिविर में संभाग के कुल 42 शिक्षक शिक्षिकाएं पंवारखेड़ा के सीएम राइज स्कूल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर आधारित नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर शासन के आदेश के तहत माटर ट्रेनर के माध्यम से सीएम राइज के कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह शिविर 14 सितंबर तक जारी रहेगा।
प्रशिक्षण के संयुक्त संचालक कार्यालय के समन्वयक सुदीप गौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में तीनों जिलों से आए शिक्षकों को तीन दिनों में 21 वीं सदी जीवन कौशल पर आधारित शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन के नए मापदंडों पर आधारित आवश्यक शिक्षा के लिए संभाग स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग तरह से शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है।
ये शिक्षक अब यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने स्कूलों में विद्यर्थियों को इसी तरह की शिक्षा प्रदान करेंगे जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस प्रशिक्षण शिविर में सीएम राइज स्कूल पंवारखेड़ा के प्राचार्य संदीपन नीखर के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मनोज सोनी प्रधान संपादक

No comments:
Post a Comment