सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा, में सायकिल वितरण समारोह संपन्न मुख्य अतिथि ने कन्या पूजन किया और शासन द्वारा प्रदत निशुल्क साइकिल बालिकाओं को दी गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 September 2023

सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा, में सायकिल वितरण समारोह संपन्न मुख्य अतिथि ने कन्या पूजन किया और शासन द्वारा प्रदत निशुल्क साइकिल बालिकाओं को दी गई



सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा, में सायकिल वितरण समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि ने कन्या पूजन किया और शासन द्वारा प्रदत निशुल्क साइकिल बालिकाओं को दी गई

नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवारखेड़ा, में मंगलवार को प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय में भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष  राहुल सिंह सोलंकी सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर विधायक प्रतिनिधि गोकुल पटेल के मुख्य अतिथि में विद्यालय के प्राचार्य संदीपन नीखर के नेतृत्व में श्रीमती वंदना तिवारी प्रधान पाठक माध्यमिक विभाग के संयोजन में लक्ष्मी प्रसाद तैकाम साइकिल प्रभारी ने अपना पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

 मुख्य अतिथि ने कन्या पूजन किया और शासन द्वारा प्रदत निशुल्क साइकिल बालिकाओं को दी गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले और शासन कृत संकल्पित होकर बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की मूल अवधारणा को लेकर कार्य कर रहा है।

 इसी क्रम में शासन की यह योजना अक्षरस पालन करने के लिए शासन एवं प्रशासन दोनों बधाई के पत्र रहे अतिथियों ने बालिकाओं को बधाई शुभ कामनाएं आशीर्वाद देते हुए एक शपथ दिलाई की आप अब नियमित रूप से इस साइकिल से विद्यालय आएंगे और पढ़ाई में मन लगाकर अपना नाम रोशन करेंगे।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ





No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here