एम.पी.गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व में सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की जल हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण तत्व है, उसकी स्वच्छता और सफाई का ध्यान रखना हर मनुष्य का कर्तव्य है_ प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 September 2023

एम.पी.गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व में सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की जल हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण तत्व है, उसकी स्वच्छता और सफाई का ध्यान रखना हर मनुष्य का कर्तव्य है_ प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन




 एम.पी.गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व में सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की

 जल हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण तत्व है, उसकी स्वच्छता और सफाई का ध्यान रखना हर मनुष्य का कर्तव्य है_ प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन 


नर्मदा पुरम। शा गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय  की एनसीसी की कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 5 एम.पी.गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व में सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। छात्राओं द्वारा सेठानी घाट पर पहुंचकर वहां पर सफाई कर लोगों का को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय पहुंचने पर उनका मार्गदर्शन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि जल हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण तत्व है।उसकी स्वच्छता और सफाई का ध्यान रखना हर मनुष्य का आवश्यक कर्तव्य है। हमें सजग रहना चाहिए कि हम अपने आसपास के जल स्रोतों को गंदगी और प्लास्टिक से मुक्त रखने का प्रयास करें। इस हेतु शासन  प्रयासरत हैं परंतु आम जन को भी अपनी सहभागिता देनी होगी।

 महाविद्यालय में संचालित एनसीसी की छात्राएं कालेज की स्वच्छता के लिए अन्य छात्राओ को हमेशा प्रेरित करती रहती है इसलिए वे बधाई की पात्र हैं। हमारी संस्कृति में नदियों को मॉ की संज्ञा दी गई है इसलिए प्रत्येक मानव को जल स्त्रोतों के प्रति श्रद्धा भाव रखना चाहिए और उसे स्वच्छ रखने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए।

     इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ कीर्ति दीक्षित ने छात्राओं के सहयोग एवं सराहनी कार्य की प्रशंसा की, और उन्हें जल स्त्रोतों की स्वच्ता  के लिए इस प्रकार सक्रिय सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मनीषा मीना, प्राची मांडरे, दीप्ति कुशवाह, शीतल बामने, आयुषी ककोडिया, सुहानी कीर, विशाखा शर्मा, देविका तिवारी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

मनोज सोनी प्रधान संपादक

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here