नर्मदापुरम जिला उत्पादकता के क्षेत्र में पूरी दुनिया को मात देने में सक्षम : मुख्यमंत्री श्री चौहान
विकास उत्सव : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदापुरम जिले के 560 करोड़ के 120 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भोपाल/ नर्मदापुरम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 53,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत के प्रदेशव्यापी 14,375 अधोसंरचना और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा भूमि पूजन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह, विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव तथा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन राजेश जैसवाल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के
जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने मात्र डेढ़ माह के अंतराल में केसला के लिए 2 महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना के स्वीकृत और उनके भूमिपूजन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को क्षेत्र के लोगों की ओर से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदापुरम जिले में निरंतर सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा नर्मदापुरम जिला उत्पादकता के क्षेत्र में पूरी दुनिया को मात देने में सक्षम हैं।
कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के 560 करोड़ के 120 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें 553.02 करोड़ के 112 कार्यो का भूमिपूजन एवं 6.98 रोड़ की राशि के 8 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिनमें 154.33 करोड़ की लागत से बनने वाली देवरी उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया, जिससे जिले केसला जनपद के 32 गावों के 7500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही 228.78 करोड़ की लागत से बनने वाली झाड़बीड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया। जिससे जिले केसला जनपद के 91 गावों के 15610 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
इसी प्रकार 123.16 पर की लागत से द्वारा 04 ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन,जनजाति कार्य विभाग द्वारा 10.84 करोड़ की लागत से 02 जूनियर बालक छात्रावास एवं 01 कन्या आश्रम भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 50.91 करोड़ रुपए की 101 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन और 1.62 करोड़ की पाँच योजनाओं का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2.98 करोड़ रुपए की लागत से 03 मार्गो का भूमिपूजन और 48.00 लाख की लागत से वन स्टाप सेंटर नर्मदापुरम का लोकार्पण किया गया तथा सोहागपुर एवं पिपरिया विधानसभा में 4.82 करोड़ की लागत से बने 02 बिजली सब स्टेशनों का लोकार्पण किया गया।

No comments:
Post a Comment