स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम* ट्राईडेंट ग्रुप द्वारा संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर आयोजित किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 December 2025

स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम* ट्राईडेंट ग्रुप द्वारा संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर आयोजित किया



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम*

 ट्राईडेंट ग्रुप द्वारा संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर आयोजित किया 


नर्मदा पुरम। बुधनी, ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख श्रीमती मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में, सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों के तहत “श्रीजना मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

18 दिसंबर को यह जागरूकता सत्र संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6वीं से 8वीं तक की कुल 66 छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी साझा की गई। सत्र के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

इस सत्र का संचालन मधुबन हॉस्पिटल की सीनियर नर्स श्रीमती मनीषा शर्मा , ट्राइडेंट ग्रुप की सीएसआर टीम के प्रमुख श्री अरविंद के नेतृत्व में सुश्री हर्षिता यादव ने द्वारा किया गया।छात्राओं ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक बताया।यह पहल ट्राईडेंट ग्रुप की सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


No comments:

Post a Comment

स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम* ट्राईडेंट ग्रुप द्वारा संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिविर आयोजित किया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वस्थ लोग, समृद्ध समाज की ओर एक सशक्त कदम*  ट्राईडेंट ग्रुप द्वारा संदिपानी शासकीय विद्यालय, बुधनी में स्वास्थ्य ए...

Post Top Ad

Responsive Ads Here