राजस्‍थान में होने वाली 67वी नेशनल शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सीएम राइज इटारसी की 6 छात्राओं और 3 छात्रों का चयन मध्‍यप्रदेश की टीम में हुआ चयन, 10 से 15 जनवरी 2024 को बीकानेर राजस्‍थान में खेली जाएगी प्रतियोगिता - 4 जनवरी से हरदा में होगा प्री नेशनल कोचिंग कैंप - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 29 November 2023

राजस्‍थान में होने वाली 67वी नेशनल शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सीएम राइज इटारसी की 6 छात्राओं और 3 छात्रों का चयन मध्‍यप्रदेश की टीम में हुआ चयन, 10 से 15 जनवरी 2024 को बीकानेर राजस्‍थान में खेली जाएगी प्रतियोगिता - 4 जनवरी से हरदा में होगा प्री नेशनल कोचिंग कैंप


 

राजस्‍थान में होने वाली 67वी नेशनल शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सीएम राइज इटारसी की 6 छात्राओं और 3 छात्रों का चयन 

मध्‍यप्रदेश की टीम में हुआ चयन, 10 से 15 जनवरी 2024 को बीकानेर राजस्‍थान में खेली जाएगी प्रतियोगिता  

- 4 जनवरी से हरदा में होगा प्री नेशनल कोचिंग कैंप   


इटारसी। 67वे राष्‍ट्रीय शालेय आयु वर्ग 17 वर्ष बालक बालिका सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर राजस्‍थान में होना है। प्रतियोगिता 10 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश का शालेय दल भी शामिल होगा। 

सॉफ्ट बॉल टीम बालक वर्ग के कोच आलोक चौधरी ने बताया कि जिले के लिए अच्‍छी बात यह है कि सीएम राइज स्‍कूल इटारसी से छह बालिकाओं और तीन बालकों का चयन मध्‍यप्रदेश की टीम में हुआ है। 20 सदस्‍यीय टीम में इटारसी सीएम राइज स्‍कूल की निकिता पिता अशोक, प्रथा पिता राजकुमार चौहान, कृतिका पिता मनोज अहिरवार,अनम बानो पिता जहिर खान,आयशा पिता कलंदर, आरजू बानो पिता शेख साबिर का चयन हुआ है।

 इसी तरह आशिक परते पिता जगदू परते, हर्ष ठाकुर पिता शेर सिंह ठाकुर, गणेश राज पिता दिनेश राज सीएम राइज स्‍कूल का चयन बालक वर्ग में हुआ है। सीएम राइज स्‍कूल के छात्र व छात्राओं के प्रदेश की टीम में चयन पर स्‍कूल के प्राचार्य एनपी चौधरी और उप प्राचार्य उपेंद्र साहू ने बच्‍चों का होंसला बढाते हुए उन्‍हें शुभकामनाएं दीं।  

इन खिलाडियों का हुआ है टीम में चयन : निकिता, प्रथा चौहान, कृतिका अहिरवार, अनम बानो सभी इटारसी, भवती कल्‍याने इंदौर, आस्‍था वर्मा इंदौर, पूजा मंदसौर, पलक भोपाल, बेवी सिंह देवास, पूनम बरार भोपाल, आयशा इटारसी, कामना झा टीकमगढ, आरजु बानो इटारसी, इशिका सिंह टीकमगढ, कशिश ग्‍वालियर, संध्‍या इबने बैतूल, गौरी ग्‍वालियर, निधिका बैतूल, तोशीबा खान भोपाल, खुशबू विश्‍वकर्मा टीकमगढ हैं। 

वहीं टीम के साथ बालिका वर्ग में दल प्रबंधक राजेश बिलिया हरदा, कोच बालक वर्ग आलोक चौधरी इटारसी, सुबोध चौरसिया मैनेजर विक्रम अवार्डी इंदौर, अश्‍वनी मालवीय कोच बालिका वर्ग इटारसी, मैनेजर दिशा तोंडे इंदौर हैं।   

बालक वर्ग 17 वर्ष आयु टीम- 

आशिक परते, हर्ष ठाकुर, गणेश राज, रिषभ गुर्जर, पुष्‍प मोदी, गौरव, देवांग दुबे, केशव कुशवाह, विनायक, करन यादव, सुमित नागर, विक्‍की सेन, संकल्‍प, शिवम जाट, सतपाल भल्‍लावी, यश मालवीय, रिषि साहू, मयंक, आशु खटिक, देव चौधरी टीम में शामिल हैं। 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here