वर्षा से हुई जनहानि में आरबीसी 6/4 के तहत पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
मूंग उपार्जन और भुगतान के बीच गैप ना रहे
पीएम अटल पेंशन योजना में पंजीयन के लिए शिविर आयोजित किए जाएं
एक बगिया मां के नाम अभियान में चिन्हित हितग्राहियों से बगिया बनवाए जाए
कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर्स को दिये निर्देश
नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह वर्षा से होने वाली जनहानि में पीड़ितों को तत्काल आरबीसी 6/ 4 के तहत राहत राशि देना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि जनहानि की घटना और राहत राशि देने के बीच अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने नर्मदापुरम हरदा और बैतूल जिले के कलेक्टर से तत संबंध में हुई अब तक कार्रवाई की जानकारी ली। नर्मदापुरम कलेक्टर ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में 6 व्यक्तियों की डूबने से एवं पांच व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई। जिनमें राहत राशि देने के प्रकरण बनाए गए हैं बैतूल कलेक्टर ने बताया कि पांच व्यक्तियों की डूबने से एवं अन्य की अन्य कारणो से मृत्यु हुई है जिसमे राहत राशि दे दी गई है। वही हरदा कलेक्टर ने बताया कि हरदा जिले में अभी तक वर्षा से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वे मूंग उपार्जन एवं भुगतान के बीच ज्यादा गैप ना रखें। किसानों को मूंग उपार्जन का भुगतान जल्द से जल्द कराना सूनिश्चित करें। कमिशनर ने कहा की भुगतान में जल्दी से अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता है। कमिशनर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा करते हुऎ निर्देश दिये की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में हितग्राहियों के केवाईसी कराई जाए, जो डेड खाते हैं वो बंद कराए जाए। साथ ही जन धन खाते भी खुलवायें जाए। अटल पेंशन के नए हितग्राहियों का पंजीयन भी प्राथमिकता से किया जाए, इसके लिए उन्होंने तीनों जिलों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।
कमिशनर श्री तिवारी ने मनरेगा अंतर्गत एक बागिया मां के नाम अभियान की समीक्षा की। बताया गया की एक बागिया मां के नाम अभियान में एक एकड़ की निजी भूमि पर भूमि मालिक को बागिया डेवलप करना है। इसके लिए हरदा बेतुल एव नर्मदापुरम जिले में हितग्राहियों का चिन्हाकन हो गया है। हितग्राहियों की ट्रेंनिंग भी करवाई गई है। बताया गया की नर्मदा नदी के किनारे एक वृक्ष लगाने का अभियान भी प्रगति पर है। इसके लिए नर्मदा किनारे आश्रय स्थल भी बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। तार फेंसिंग एव प्लांटेशन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। कमिशनर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये की वे आंगनबड़ी केन्द्रो में टॉयलेट, बागिया, रेन वॉटर सिस्टम आदि की उपलब्धता सूनिश्चित करें। उन्होंने नजूल लीज नवीनीकरण के प्रकरण की समीक्षा करते हुऎ निर्देश दिये की घर-घर संपर्क कर लीज धारी व्यक्तियों को लीज खतम होने की सूचना देकर नवीन नजूल लीज का नवीनीकरण करने की समझाईश देने के निर्देश दिये। कमिशनर ने शासकीय भवनो, छात्रवास, स्कूल कॉलेज, एव अन्य विभागीय भवन बनाने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये। और कहा की जहां जहां भूमि आवंटन आसानी से हो रहा है वहा पहले भूमि आवंटन कर दिया जाए।
कमिशनर श्री तिवारी ने जिले में आगामी अगस्त माह में आने वाले पर्व एव त्योहारो के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। कमिशनर ने नागद्वारी मेला, मूंग उपार्जन, खाद वितरण व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये। कमिशनर ने नर्मदापुरम के हर्बल पार्क, एवं आंवली घाट तथा अन्य घाटों में लोगों के डूबकर होने वाली घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुऎ निर्देश दिये की इन घाटों पर पर्यापत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी घाटों पर चेतावनी बोर्ड अनिवार्यत से लगाए जाए। कमिशनर ने चिन्हित स्कूलों के जर्जर भवनो को डिसमेंटल करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ई ऑफिस सिस्टम के तहत सभी शासकीय कार्य करने के निर्देश देते हुऎ कहा की ई ऑफिस सिस्टम में यदि फाइलो में त्रुटियां हो रही है तो रेमिंगटन गेल सीबीआई पर टाइपिंग कर त्रुटियों को सुधारा जाए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, बेतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, ऑनलाइन एव संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर एव अन्य अधिकारी ऑफलाइन अपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment