नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर ने पचमढ़ी पहुंचकर नागद्वारी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के दिए निर्देश
श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया
नर्मदापुर/ नागद्वारी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सोमवार को नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मिथिलेश कुमार शुक्ला के साथ पचमढ़ी पहुंचे। कमिश्नर ने नागद्वाराी मेले में श्रद्धालुओं को दी जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। और श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाऐं सुगमता से उपलब्ध करानें के निर्देश दिये।
कमिश्नर श्री तिवारी ने एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीषा श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि नागद्वारी जाने वाले मार्ग पर अनावश्यक रूप से वाहनों का जाम न लगे। यातायात और ट्रेफिक व्यवस्था चाक चौबंद रहे। श्रद्धालुओं को कदम कदम पर पेयजल एवं टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध रहे। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न पांइट पर लगाई गई है वे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निध्रारित समय पर अपने पांइट पर उपस्थित रहे एवं श्रद्धालुओं को आ रही समस्याअें एवं कठिनाईयों का मौके पर रहकर निराकरण करें।
कमिश्नर एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जलगली मार्ग पर बनाये गये स्वास्थ विभाग के एवं पुलिस सहायता केन्द्र के पांइट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होनें अब तक स्वास्थ विभाग के द्वारा काउंटर से लाभान्वित होने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली और उपस्थित चिकित्सकों एवं चिकित्सा स्टॉफ को श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की दवायें एवं औषधि का स्टॉक रखने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि मौसम के मद्देनजर होने वाली सर्दी खांसी उल्टी दस्त आदि का उपचार चिकित्सा काउंटर पर दवाईयां देकर कर दिया जाए वहीं मरीज की मौसम के अनुसार गंभीर स्थिती होनें पर उसे तत्काल पचमढ़ी य पिपरिया के सामुदायक स्वास्थ केन्द्र पर रेफर किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने जलगली मार्ग पर बनाये गये पुलिस सहायता केन्द्र का भी अवलोकन किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की घटना सामने नहीं आई है। पुलिस कर्मी हर अप्रिय स्थिती से निपटने एवं कनून व्यवस्था बनानें के लिए मुस्तेदी से कार्यरत हैं।
कमिश्नर श्री तिवारी ने नागद्वारी मार्ग पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं से आमने सामने चर्चा कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। छिंदवाडा, चंद्रपुर, एवं नागपुर से आने वाले श्रद्धालुओ ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। इससे श्रद्धालु आसानी से अपने ईष्टदेव पद्मशेष श्री नागद्वारी के दर्शन कर पा रहे हैं।नरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीषा श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment