जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मिलने वाले भोजन में भारी अनियमितताएं
आए दिन मरीजों को करना पड़ता है परेशानियां का सामना
नर्मदा पुरम। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों को दी जाने वाली डाइट एवं राज्य शासन द्वारा भर्तीरत मरीज हेतु सामान्य डाइट में पिछले कुछ दिनों से भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही है, गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ दो माह से नवागत संस्था द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को भोजन वितरित किया जा रहा है। आलम यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें नाश्ता एवं भोजन पर्याप्त मात्रा में और सही समय पर नहीं मिलने के कारण आए दिन परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार मरीजों को खुले दूध का वितरण किया जा रहा है। मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है साथ ही अस्पताल में भर्तीरत मरीजों को थाली में खाना वितरित नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भोजन शाला में भी उचित साफ सफाई का अभाव होने के कारण गंदगी हो रही है जिसमें मच्छर मक्खी भनभनाना रहे हैं। जिससे कई प्रकार की बीमारियों के फैलने की संभावना है।
इधर शा जिला चिकित्सालय में भोजन बनाने और वितरण का कार्य देख रहे संस्था के मैनेजर विपिन माथुर कर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को समय पर चाय नाश्ता एवं भोजन का वितरण किया जा रहा है। जब इस मामले में सिविल सर्जन से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment