मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में चिन्हित जीर्ण-शीर्ण भवनों को हटाने की कार्रवाई सतत जारी
नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा भवनों को डिसमेंटल करने की कार्रवाई की गई
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा नगर क्षेत्र में चिन्हित जीर्ण-शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई निरंतर जारी है। जिससे नगरीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोका जा सके।
इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र इटारसी स्थित सिंधी प्राथमिक शाला के जर्जर भवन को तोड़ा गया तथा अन्य चिन्हित जीर्ण-शीर्ण भवनों को भी नियमानुसार हटाया गया। संपूर्ण कार्रवाई नगर पालिका परिषद इटारसी के अमले द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी. प्रतिक राव, तहसीलदार शक्ति तोमर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी रितु मेहरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा गत दिवस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में स्थित जर्जर भवनों में जीर्ण-शीर्ण घोषित किये गये भवनों का चिन्हांकन कर समयबद्ध कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
No comments:
Post a Comment