मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा *"नशे से दूरी है जरूरी"*
शीर्षक से एक विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया
नशे से दूरी है जरूरी
नर्मदा पुरम। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार नर्मदापुरम पुलिस द्वारा *"नशे से दूरी है जरूरी"* शीर्षक से एक विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया । यह अभियान 15 जुलाई से प्रारम्भ होकर 30 जुलाई 2025 तक जिले के साथ ही संपूर्ण प्रदेश में संचालित हो रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों ,युवाओं एवं छात्रों तथा नागरिकों को नशे की लत से बचना तथा नशीले पदार्थों के उपभोग से उत्पन्न दुष्परिणामों से अवगत कराना है ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई एवं वर्तमान में श्रावण का पवित्र माह चल रहा है। इस दौरान आगामी दिनों में पचमढ़ी में आयोजित नागद्वारी मेला आयोजित होना है। जिसमें लाखों की तादात में जिले एवं सीमावर्ती प्रदेश के श्रद्धालु सम्मिलित होते है उक्त मेले में लोगों को बैनर,पोस्टर, पम्लेट वितरण कर, शॉर्ट फिल्म एवं नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया जाएगा।
पुलिस लाइन वेलफेयर सेंटर ,नर्मदापुरम में छात्रावास, एसएनजी स्कूल ,कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों के साथ वार्ता कर उन्हें नशे की लत कैसे पड़ जाती है इस सम्बन्ध में बताया जाकर नशे के दुष्परिणमो से अवगत कराया एवं नशे से क्यों दूरी है जरूरी बताया गया। नशा केवल उस व्यक्ति के जीवन को प्रभावित नहीं करता है, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक संरचना को भी हानि पहुँचाता है। युवाओं को इस कुप्रवृत्ति से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। साथ ही नशा मुक्ति सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई जिसमें
मानस हेल्पलाइन: 1933 , नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन: 14416 , नशा मुक्ति हेल्पलाइन: 14446 ,म.प्र. पुलिस नारकोटिक्स विंग: 7049100785 एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही बच्चों को पंपलेट, नशे से दूरी है जरूरी लिखी केप एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में डीएसपी मोहन सारवान, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कंचन ठाकुर एवं सूबेदार ईशान रिछारिया, सूरज जमरा एवं छात्रावास अधीक्षक गंगाधर शर्मा, ध्रुव मीणा, वसंत मीना, अरविन्द रघुवंशी, जय सिंह निमोदा, सालिकराम सहदेव झारवडे, उपस्थित थे ।
जिले मुख्यालय के अतिरिक्त थाना देहात,थाना इटारसी, थाना पथरौटा, थाना शिवपुर, थाना पचमढ़ी, थाना पिपरिया के अंतर्गत भी यह अभियान सामूहिक रूप से चलाया गया है, जिसमें पंपलेट वितरण, जनसंवाद, जागरूकता पोस्टर एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment