मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित
नर्मदापुरम। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद में स्किल इंडिया के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 7 दिवसीय युवा कौशल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत आज दूसरे दिन शहर के बालागंज स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर संस्थान द्वारा सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल ने सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं सफलता की बधाई दी।
साथ ही उपस्थित सदस्यों को बताया कि जिले के युवाओं के लिये जन शिक्षण संस्थान एक उपलब्धि है, जिससे जुड़कर युवा खुद को हुनरमंद बना सकते है तथा वर्तमान में स्किल की बढ़ती आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विकास में भागीदार बन सकते है
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल ने बताया कि संस्थान द्वारा मिलने वाले प्रमाण पत्र का उपयोग रोजगार या स्वरोजगार करने के लिए भी किया जा सकता है, इस कार्य मे संस्थान हितग्राहियों की सहायता करती है।
कार्यक्रम में संस्थान की फील्ड कोऑर्डिनेटर नेहा कहार, कंप्यूटर ऑपरेटर ललित कहार सहित प्रशिक्षक, लाभार्थी और अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment