मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस के खिलाड़ियों ने शतरंज स्पर्धा में जीता कांस्य पदक
नर्मदापुरम। समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल (आइसीएसई) पिपरिया के शतरंज खिलाड़ियों ने जोनल स्टार की स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता हाल ही में भोपाल में आयोजित हुई थी।
इस सम्बन्ध में प्राचार्य श्रीमती कल्पना शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता भोपाल शंकर वैली स्कूल में हुई, जिसमें अंदर 17 वर्ष आयु वर्ग में समेरिटंस पिपरिया के देवराज रघुवंशी, कार्तिक पटेल, शिवओम पटेल शामिल हुए थे। उन्होंने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संस्था के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, सचिन खंपरिया, अनुराग पालीवाल, माया शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment