पेंशनर डे पर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
डा सीतासरन शर्मा ने भारत पेंशन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डाक्टरों का किया सम्मान
केन्द्र के समान आदेश होने पर पेंशनरों एवं कर्मचारी को तत्काल महंगाई मिलेगी--डा शर्मा
नर्मदा पुरम। राज्य पुर्नगठन धारा 46(6) इस साल हट जायेगी इसके लिये सकारात्मक प्रयास किये जायेगे पेंशनरों को अब महंगाई राहत केन्द्र के समान आदेश होने पर पेंशनरों एवं कर्मचारी को तत्काल महंगाई मिलेगी, ऐसा प्रयास यह नई सरकार करेगी पेंशनर डे पर चिकित्सा शिविर में भारत पेंशन समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डा सीतासरन शर्मा ने पेंशनरों को आश्वासन दिया भारत पेंशन संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने बताया की लगभग 145 मरीजों का दांत एवं आंख की जांच शुगर एवं वीपी की जांच की गई कार्यक्रम के उदघाटन कार्यक्रम में श्रीमति नीतु यादव नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद श्रीमति प्रेमा पंकज पांडेय, श्रीमति निर्मला हंस राय, आशुतोष शर्मा, डा एलएल शर्मा, नित्य गोपाल कटारे गोपाल खड्डर उपस्थित थे।
भारत पेंशन समाज द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया, जिसका त्वरित निराकरण करने का आश्वासन नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। पेशनर डे पर 80 बर्ष से अधिक एवं अपने विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने बाले पेशनर्स गोपाल खड्डर, विजय सिंह राठौर, भगवान दास चोरे , शिवदास अग्रवाल, रंजित सिह ठाकुर, एन पी गोल्हानी, गिरी मोहन, वीआर देशमुख, एएस राजपूत पेंशनरों का विधायक द्वारा सम्मान किया गया।
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने सेवासदन नेत्र चिकित्सको एवं दंत चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र एवं भारत पेंशनर समाज की तरफ से स्मृति चिन्ह दिये गये। विधायक प्रतिनिधि एवं अनिल रिछारिया, राकेश दुबे, अरूण तिवारी ने स्थानीय मांगो के संबंध में ज्ञापन दिया। भारत पेंशनर समाज के गीता प्रसाद शर्मा, विजय वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, एमएल बर्मा, जेपी यादव केसी दुबे, वी के परसाई समेत जिले के अन्य पेशनर संघ विधिक विभाग पेास्ट आफिस रेल्वे समेत अनेक विभाग के प्रतिनिधि थे समस्त पेंशनरों को स्वल्पाहार के उपरान्त विजय बर्मा ने समस्त पेंशनर एवं जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश चोरे ने किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment