डेढ़ लाख रुपए की अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब एवं लहान जप्त
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए
1300 किलोग्राम अवैध महुआ लहान 37 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा 65 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब जप्त
नर्मदा पुरम। सोमवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले के माखन नगर क्षेत्र में सुबह के समय दबिश देकर कार्रवाई आबकारी टीम द्वारा की गई ।
जिसके अंतर्गत कुच बंदिया मोहल्ला माखन नगर में 600 किलोग्राम महुआ लहान, गुजर वाडा में 400 किलोग्राम महुआ लहान तथा माने गांव में 300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर लाहन को शराब बनाने के अयोग्य किया गया । बागड़ा तवा में 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं माखननगर तथा गुजर वाडा में दो आरोपियों कामिनी पति राहुल गौहर तथा दरबारी लाल पिता नंगे ठाकुर को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर जमानत मुचलके में छोड़ा गया। पुनः दोपहर पश्चात नर्मदापुरम शहर में प्राप्त शिकायत के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा नर्मदापुरम क्षेत्र के सब्जी मंडी क्षेत्र में तलाशी कार्रवाई की गई। जिसमें अनिकेत पिता जुगल किशोर से 13 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 34 क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, वहीं आदर्श नगर में अंजना पति बैजू जाटव से 12 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब जप्त किया गया। इसके साथ-साथ शहर के कई संदिग्ध स्थानों में खाली तलाशी की कार्रवाई की गई। पूरे नर्मदा पुरम शहर में आबकारी टीम द्वारा स्थान स्थान पर संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में कुल जप्त मदिरा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आकी गई है। आज की कार्यवाही टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके ,आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी उप निरीक्षक इटारसी नीलेश पवार ,प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे भावना यादव के साथ नगर सैनिक राकेश चौरे का विशेष योगदान था । जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि अवैध मदिरा परिवहन , निर्माण, संग्रहण , विक्रय के खिलाफ पूरे जिले में आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाइयां की जा रही है एवं आगे भी जारी रहेंगी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment