शिवपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी डॉक्टरों की जरूरत, स्वास्थ्य विभाग मौन डॉक्टरों की कमी से सिवनी मालवा का अस्पताल बीमार , डाक्टरों की कमी, वार्ड बॉय, चपरासी के भरोसे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल दो डॉक्टरों के जिम्मे 20 हजार लोग - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 6 April 2024

शिवपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी डॉक्टरों की जरूरत, स्वास्थ्य विभाग मौन डॉक्टरों की कमी से सिवनी मालवा का अस्पताल बीमार , डाक्टरों की कमी, वार्ड बॉय, चपरासी के भरोसे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल दो डॉक्टरों के जिम्मे 20 हजार लोग


 

शिवपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी डॉक्टरों की जरूरत, स्वास्थ्य विभाग मौन

डॉक्टरों की कमी से सिवनी मालवा का अस्पताल बीमार , 

डाक्टरों की कमी, वार्ड बॉय, चपरासी के 
भरोसे चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

केवल दो डॉक्टरों के जिम्मे 20 हजार लोग 

नर्मदापुरम। सिवनी मालवा से सटे कस्बा तहसील शिवपुर का अस्पताल पिछले काफी दिनों से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। आसपास के दर्जनों गांवों की करीब 20 हजार की आबादी को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने वाले इस अस्पताल में सिर्फ दो डाक्टर पदस्थ हैं, जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह बात जनचर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक वार्ड बॉय और एक चपरासी सहित दो चिकित्सकों का स्टाफ है। एक चिकित्सक को सीएमएचओ ने नर्मदापुरम के जिला चिकित्सालय में अटैच कर रखा है, जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों को बिना उपचार करवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है। बचे एक डाक्टर भी कभी बैठते हैं तो कभी नहीं बैठते। गर्मी के सीजन में यहां मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन चिकित्सकों की कमी से लोग परेशान हैं। शिवपुर सिवनी मालवा से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर है। शिवपुर से लगे 50 से 55 गांव हैं। 15 से 20 गांव के लोगों का शिवपुर में आना-जाना लगा रहता है। अपने दैनिक कामों को लेकर चाहे वह स्वास्थ्य संबंधित हो, बैंक या फिर कृषि संबंधित हो सभी कामों को लेकर आते हैं । यहां का स्वास्थ्य केंद्र जो करोड़ों की लागत से बना हुआ है वह लापरवाही की भेंट चढ़ता जा रहा है। यहां मौजूद डॉक्टर की ड्यूटी है वह कभी भी यहां उपलब्ध नहीं दिखते हैं। बस खाना पूर्ति के लिए हफ्ते 15 दिन में एक बार घंटा आधा घंटे के लिए आते हैं ।सूत्रों ने बताया कि शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र में आयुष डॉक्टर द्वारा डिलीवरी भी कर दी जाती है , जबकि इसके लिए आयुष डॉक्टर वैध नहीं है । शिवपुर गांव की 15 हजार जनसंख्या है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां डॉक्टर की कितनी जरूरत है , लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं है। चिकित्सों की कमी का यह आलम है कि शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को पट्टी बांधने और टांका लगवाने तक के लिए कोई मौजूद नहीं है। अगर किसी को छोटी मोटी चोट लग जाए, किसी हादसे या झगड़े में कोई घायल हो जाए तो उसे टांका लगवाने के लिए भी दूर सिवनी मालवा जाना पड़ता है। यहां पदस्थ डॉ शेखर रघुवंशी कभी भी समय पर शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं रहते हैं। लोगों ने पहले भी इनकी शिकायत की है, लेकिन जिले से लेकर भोपाल तक अच्छी खासी पकड़ होने के कारण डा. रघुवंशी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो पा रहा है। डा. साहब सिवनी मालवा में अपना प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 2 स्थायी मेडिकल आफिसर और 1 संविदा मेडिकल आफिसर की पोस्ट स्वीकृत है। वर्तमान में 1 मेडिकल आफिसर डॉ शेखर रघुवंशी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर नियुक्त है। 2 सिस्टर की पोस्टिंग है और बिना मेडिकल अफसर के रहते 2 सिस्टर के भरोसे डिलीवरी करवा रही हैं। डॉक्टर साहब ने अपने घर पर ही प्राइवेट भोपाल केयर अस्पताल को किराए से देकर रखा है, जिसमें डॉक्टर साहब खुद इलाज करते हैं और मरीजों को भर्ती भी करते हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बावडय़िां भाऊ में एक भी मेडिकल अफसर डॉक्टर नहीं है । यह स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथरा और बावडिय़ां सालों से डिलीवरी सुविधा बंद पड़ी है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here