डॉ रघुवंशी, डॉ रोहित शर्मा, डॉ कटक्वार को किया मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर अटैच ■ आचार सहिंता का किया जा रहा उल्लघनं ■ शिवपुर गांव में नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, एक डॉक्टर के हवाले अस्पताल, ग्रामीण मरीज हो रहे परेशान ■ अटैचमेंट के नाम पर काट रहे चांदी ■ बीएमओ भी कर रहे अपडाउन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 6 April 2024

डॉ रघुवंशी, डॉ रोहित शर्मा, डॉ कटक्वार को किया मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर अटैच ■ आचार सहिंता का किया जा रहा उल्लघनं ■ शिवपुर गांव में नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, एक डॉक्टर के हवाले अस्पताल, ग्रामीण मरीज हो रहे परेशान ■ अटैचमेंट के नाम पर काट रहे चांदी ■ बीएमओ भी कर रहे अपडाउन



 

डॉ रघुवंशी, डॉ रोहित शर्मा, डॉ कटक्वार को किया मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर अटैच

■ आचार सहिंता का किया जा रहा उल्लघनं

■ शिवपुर गांव में नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, एक डॉक्टर के हवाले अस्पताल, ग्रामीण मरीज हो रहे परेशान

■ अटैचमेंट के नाम पर काट रहे चांदी

■ बीएमओ भी कर रहे अपडाउन


सिवनी मालवा। तहसील और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के बुरे हाल हैं। गांव में पदस्थ डॉक्टर वहां पहुंचते नहीं है। अस्पताल में समय पर बैठते नहीं और मरीज परेशान होते रहते हैं। जबकि सरकार गांव में डॉक्टरों को भरपूर वेतन दे रही है। वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपने घर से अप डाउन कर रहे हैं। वहीं कुछ डॉक्टर अटैचमेंट के नाम पर मजे कर रहे हैं। यह बात जिला मुख्यालय पर जन चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। इसके बावजूद भी दो डॉक्टरों को अटैच कर रखा है। जबकि दोनों डॉक्टरों की पोस्टिंग जिला चिकित्सालय हेड क्वार्टर पर है। एक पिपरिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर रिचा कटक्वार और दूसरा मिसरोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच डॉक्टर रोहित शर्मा का। जबकि शासन का सख्त निर्देश है और चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, इसके बावजूद भी अधिकारियों को अटैचमेंट कर रखा है जो नियम के विरुद्ध है।

वहीं ग्राम शिवपुर के अस्पताल में दो डॉक्टर पदस्थ है जिनमें एक डाक्टर शेखर रघुवंशी को मुख्य चिकित्सा कार्यालय अस्पताल में अटैच कर रखा है वह तीन दिन शिवपुर से नर्मदापुरम अस्पताल आते है एक दिन शिवपुर में बैठते है इन्हें अटैच रखा है इनके अटैच से शिवपुर तहसील में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है दिन रात मरीज परेशान हो रहे है मात्र
कर एक डॉक्टर होने के कारण यहां मरीज परेशान हो रहे है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से गुहार लगाई है कि तहसील शिवपुर में डॉक्टरों की कमी के कारण यहां मरीज पेरशान हो रहे है तत्काल डॉ शेखर रघुवंशी का अटैचमेंट हटा कर उन्हें तहसील शिवपुर में भेजा जाएं जिससे मरीजों का सामुचित ईलाज हो सके ।

संविदा डॉ को किया अटैच, सार्थक एप पर गांव का वर्कर लगा देता है अटेंडेंस

बताया जाता है कि डा रोहित शर्मा मिसरोद स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं। अभी यहां आते नहीं है। उनकी अटेंडेंस सार्थक एप पर गांव का वर्कर लगा देता है। बताया जाता है कि डा रोहित शर्मा की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। डॉ रोहित शर्मा मिसरोद स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर है लेकिन कभी नहीं जाते और वेतन उनका पूरा निकलता है। इसके साथ ही संविदा पर होने के बाद भी इन्हें कैसे अटैचमेंट किया जबकि अटैचमेंट तो बंद है। आचार संहिता के चलते शासन के सख्त निर्देश है कि अटैचमेंट किसी भी अधिकारी कर्मचारी का नहीं किया जाएगा।

प्राइवेट सोनोग्राफी करवा रही हैं गर्भवती
इसके साथ ही एक मामला डॉक्टर शेखर रघुवंशी का भी आया है जो सोनोग्राफी की ट्रेनिंग लेने भोपाल पहुंचे थे और जो जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में गर्भवती महिलाओं की

सोनोग्राफी करते हैं और यहां पर सोमवार मंगलवार और बुधवार 3 दिन अटैच कर रखा है, लेकिन यह नहीं पहुंच रहे हैं और बानापुरा में अपना प्राइवेट हॉस्पिटल घर बैठे चला रहे हैं। इसके साथ ही शिवपुर में भी पदस्थ हैं लेकिन यह कभी वहां जाते नहीं है। गर्भवती महिलाएं सोनोग्राफी जांच के लिए यहां वहां परेशान होती हैं और प्राइवेट में जांच करवा रही हैं। बता दे कि कुछ डॉ इसके बाद भी यह प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी चांदी काट रहे हैं। शिवपुर में केवल दो डॉक्टर है। इसके साथ ही बीएमओ कुशवाहा हरदा से अप डाउन कर रहे हैं जो दोपहर को पहुंचते हैं और 2 बजे तक निकल जाते हैं। आला अधिकारी जब ऐसा कर रहे हैं तो डॉक्टर के क्या हाल होंगे। अस्पताल के डॉक्टरों का तो यहां तक की कहना है कि जो डॉक्टर गांव में पदस्थ होते हैं उन पर पूरा बोझ डालकर वरिष्ठ डॉक्टर घर में आराम करते हैं और भरपूर पेमेंट लेते हैं

इनका कहना

सीएमएचओ ने डॉ शेखर रघुवंशी को अटैच किया है । हम उनके आदेश का पालन कर रहे है। डॉ रघुवंशी तीन दिन नर्मदापुरम अस्पताल में सोनोग्राफी करते है और एक दिन शिवपुर में। सीएमएचओ इसकी जानकारी आपको दे सकेंगे।

- जय सिंह कुश्वाह, बीएमओ, सिवनी मालवा

नर्मदापुरम अस्पताल में सोनोग्राफी करने के लिए आता हूं। इमरजेंसी आती है तो सिवनी मालवा आ जाता हूं। शिवपुर तहसील में मात्र दो डाक्टर है यहां भी सेवा देता हूं। रही बात प्राइवेट प्रेक्टीस की तो मेरा यहां निवास है।

- डॉ शेखर रघुवंशी, सिवनी मालवा

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here