लोकसभा निर्वाचन 2024 :जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ मतदान
अन्य जिलों की बाकी 04 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान संपन्न
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने की
मतदान केंद्रों की सतत निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
नर्मदापुरम । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों समेत अन्य जिलों की बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों में भी शुक्रवार 26 अप्रैल को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के निर्देशन में सभी 1187 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई।
कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने सुबह से ही संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम जिले के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए निर्देशित किया। मतदान करने के लिए युवाओं, सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया। सभी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र, पिंक बूथ, युवा केंद्र केंद्र और दिव्यांग मतदान के लिए केंद्र भी बनाए गए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल, स्वास्थ्य आदि अन्य व्यवस्थाओं के अलावा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी रैम्प, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसी के साथ जिन परिवारों में शादी हैं, जो बुजुर्ग है, दिव्यांग हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने के लिए सुविधाएं प्रदान की गई। विभिन्न मतदान केंद्रों पर शादी के लिए तैयार दूल्हा, दुल्हन के साथ उनके परिवारजनों ने भी मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। नर्मदापुरम जिले के मतदाता जो कि नोकरी, व्यवसाय आदि कारणों से जिले या प्रदेश के बाहर निवासरत है वे भी आज मतदान दिवस के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग करने अपनें अपनें निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे।
संभागायुक्त एवं कलेक्टर तथा एसपी ने किया मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण
संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने होशंगाबाद विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण मतदान केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने भी किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने भी संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का कंट्रोल रूम से सतत निरीक्षण किया। निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने में इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव, होशंगाबाद में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नीता कोरी, पिपरिया में सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, सोहागपुर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी बृजेंद्र रावत, सिवनीमालवा में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरोज परिहार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
नवमतदाताओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने उत्साह के साथ किया मतदान
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के युवा, वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। पिपरिया के कुछ मतदान केन्द्रों पर आमपना और होशंगाबाद के कुछ मतदान केन्द्रों पर वृद्धजनों के लिए छाछ की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल 2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने शासकीय कन्या शाला कोठी बाजार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में मतदान करने में शासकीय अमला भी आगे रहा सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों, आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने परिवार सहित मतदान किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने मतदान किया। डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, लोक सेवा प्रबंधक आनंद झैरवार, एवं उनकी टीम नें उत्साहपूर्वक मतदान किया।
लगभग 7000 कर्मचारियों ने 1187 केंद्रों पर शांतिपूर्वक कराया मतदान
लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम जिले चारो विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1187 मतदान केन्द्र बनाए गए। जिनमें लगभग 7000 कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से मतदान करवाया। 229 माइक्रोआब्जर्वर ने भी क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी। इन मतदान केंद्रों में से 218 पिंक पोलिंग बूथ थे। सिवनीमालवा विधानसभा अंतर्गत 318, होशंगाबाद विधानसभा में 238, सोहागपुर विधानसभा में 314 एवं पिपरिया विधानसभा में 317 मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले में 108 आदर्श केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।
सुरक्षा जवानों ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में निभाई सक्रिय भूमिका
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में आने वाले नर्मदापुरम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर लगभग 4 हजार सुरक्षाबलों ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
सेक्टर अधिकारी रहे मुस्तैद
जिले में कुल 123 सेक्टर अधिकारी बनाए गए थे पिपरिया विधानसभा में 35, सिवनीमालवा में 33, होशंगाबाद में 22 एवं सोहागपुर विधानसभा में 33 सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जो हर मोर्चे पर मुस्तैद रहे। जिनके द्वारा अपने मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर मतदान संपन्न कराया।
607 मतदान केंद्रों की की गई वेबकास्टिंग
जिले में कुल 1187 मतदान केंद्रों में से लगभग 607 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग(लाइव स्ट्रीमिंग) की गई। जिसकी कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर निगरानी की गई। मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम तैनात रही। इस टीम में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित किया और सूचनाओं का त्वरित रूप से आदान-प्रदान किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment