स्कूल चलो अभियान,
सीएम राइज विद्यालय में नवीन सत्र का शुभारंभ हुआ,
विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उनकी कक्षा अनुसार पुस्तके भी वितरित की गई
नर्मदा पुरम। सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम अनुसार 1अप्रैल सोमवार को विद्यालय में नवीन सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई स्कूल शिक्षा विभाग की प्रवेश गाईड लाइन अनुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
नए सत्र के शुभारंभ अवसर पर सभी सदस्यों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि हम सब मिलकर नए सत्र के अनुसार विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम का अक्षरशः पालन करेंगे और उनके अनुरूप आयाम हासिल करेंगे विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हम सब वचनबद्ध हैं कटिबंध है और हम सभी मिलकर इस अभिनव प्रयास से इस सत्र का स्वागत करते हैं बंधन करते हैं। इस अवसर पर प्रधान पाठिका एवं समस्त स्टाफ सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही, गगन भेदी नारो से स्कूल में नव निर्मित वातावरण निर्मित हो गया है।
श्रीमती भावना दुबे, सयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेशित एव शत्रुघन प्रताप सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए बिंदु अनुसार नियमो का पालन करेगे और विद्यालय में उपस्थित हुए सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनकी कक्षा अनुसार पुस्तके भी वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के जन शिक्षक कमलेश कटारे , श्रीमती ज्योति ने भी इस अवसर पर विद्यालय परिवार को विद्यार्थियों को अपनी शुभ कामनाएं दी, प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों, प्रधान पाठिका की गरिमामय उपस्थिति रही।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment