आदर्श चुनाव आचार संहिता पर भारी आबकारी और पुलिस के अधिकारी
बाहर के जिलों से आ रही शराब पर कार्रवाई
केवल कच्ची और घर में बनाने वाली शराब पर सिवनी मालवा में फोकस
सिवनी मालवा । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। प्रदेश भर में पुलिस और आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी एक्शन में है लेकिन सिवनी मालवा का आबकारी अमला पुराने ढर्रे से बाहर आने के लिए तैयार नहीं है। शहर में शराब खुलेआम बिक रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। आबकारी विभाग का अमला हाथ पे हाथ धरे बैठा हुआ है । दूरी के कारण ग्राहकों को आने जाने में दिक्कत हुई तो ठेकेदारों ने शराब की होम डिलीवरी चालू कर दी ।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष से जारी होम डिलेवरी सिस्टम अब आचार संहिता लागू होने के बाद भी बदस्तूर जारी है, लेकिन मजाल है कि आबकारी विभाग का अमला डिलेवरी करने वालों की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। आबकारी विभाग का पूरा फोकस दूसरे जिले यानि अन्य ठेकेदार की शराब पर है। बाहरी जिले से कोई शराब लेकर आता है तो ठेकेदार के मुखबिर इस पर नजर रखते हैं और इसकी सूचना आबकारी और पुलिस को देते हैं तो कार्रवार्ई कर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा लेता है जबकि हकीकत यह बाहर लाई गई शराब को पकड़वाने वाले ठेकेदार के गुर्गों का पूरा रोल रहता है। यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
चुनाव आयोग के डर से दिखावे के लिए की जा रही छोटी मोटी कार्रवाई
प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग का डंडा और झंडा चारों तक घूम रहा है। चुनाव आयोग के डर से पुलिस और आबकारी विभाग दिखावे के लिए छोटी मोटी कार्रवाई जरूर कर रहे हैं ताकि जानकारी चुनाव आयोग को भेजकर अपनी सक्रियता दर्शा सकें , लेकिन वास्तव में देखा जाए तो शराब की होम डिलेवरी पर कोई रोक नहीं है। बाहर से खुद के पीने के लिए लाने वाले इक्का दुक्का लोगों को पकडक़र कार्रवाई का ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि होम डिलीवरी पहले की तरह जारी है।
ठेकेदारों को छूट, गांव वालों की कच्ची शराब जब्ती पर फोकस,
आचार संहिता के दौरान कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग ने सिवनी मालवा से सटे ऐसे दर्जनों गॉव है जहाँ ग्रामीण इलाकों में खुद बनाकर खुद पीने या थोड़ी बहुत बेचने के लिए भी शराब बनाने वाले भील भिलाला, आदिवासी और अन्य ग्रामीणों पर फोकस कर रखा है। नदी के किनारे या गांवों के सुनसान इलाकों अथवा घरों में बनाई जाने वाली कच्ची शराब जब्त की जा रही है जबकि सिवनी मालवा क्षेत्र में होम डिलीवरी के लिए ठेकेदारों को पूरी छूट दे रखी है। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment