प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पिपरिया में प्रस्तावित
कार्यक्रम स्थल के विभिन्न पाइंटो पर अधिकारियों की लगाई गई डयूटी
नर्मदापुरम। जिले के तहसील पिपरिया में प्रधानमंत्री का 14 अप्रैल 2024 को कार्यक्रम प्रस्तावित है। उपायुक्त राजस्व नर्मदापुरम संभाग ने बताया है कि आयुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ.पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीपैड व अन्य विभिन्न पाइंटो पर प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम सभा स्थल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के सामने पिपरिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत मोबाईल नंबर 9098797967 को अपनी उपस्थित दे एवं 14 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समापन व उनके स्थल से रवाना होने तक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे एवं समस्त समस्त वीआईपी, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रस्थान उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से अनुमति उपरांत कर्तव्य स्थल से जाना सुनिश्चित करें।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment