गांधी पार्क के पास विधवा महिला का बरसों पुराना अतिक्रमण न्यायालय के आदेश के बाद हटा,
लंबे समय तक लड़ी कानूनी लड़ाई
कमिश्रर , कलेक्टर , एसडीएम , तहसीलदार के पास चला था मामला
फैसले के बाद महिला को मिला न्याय , प्रशासन ने दिया अतिक्रमण तोडऩे के आदेश
नर्मदापुरम। शुक्रवार को गांधी पार्क के पास एक विधवा महिला कृष्णाबाई मुद्गल की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिसकी कृष्णाबाई लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन अवैध कब्जा नहीं हट रहा था। अब इसके आदेश किए गए और नगर पालिका सीएमओ के आदेश के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। बताया जाता है कि कई सालों तक विधवा महिला ने लड़ाई लड़ी लेकिन अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं थे । अब यह कार्यवाही की गई और अतिक्रमण हटाया गया। जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था ।
25 साल तक लड़ी महिला ने कानूनी लड़ाई
इस पूरे मामले में 25 साल से इसकी लड़ाई चल रही थी, जबकि कब्जाधारी के पास कई एकड़ जमीन है, लेकिन फिर भी उसने विधवा महिला की जमीन हड़प कर रखी थी । इस पूरे मामले में पटवारी और आर आई की भी लापरवाही सामने आई थी । वह अतिक्रमण हटाने में टालामटोली कर रहे थे जबकि इस पूरे मामले में कमिश्रर पवन शर्मा सहित कलेक्टर के भी आदेश हो गए थे। इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने भी अपील की थी लेकिन अपील खारिज कर दी गई थी और कलेक्टर ने विधवा महिला के पक्ष में निर्णय देते हुए आदेश दिया था कि यह अतिक्रमण हटाया जाए , लेकिन अब नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण अमले ने अधिकार हटाने के कार्रवाई की और जमीन को मुक्त कराई।
इनका कहना
गांंधी पार्क सहित शहर के अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाया गया है । उक्त अतिक्रमण अधिकारियों के निर्देश पर हटाया जा रहा है । सुनील राजपूत अतिक्रमण दल प्रभारी
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment