आम जन लू से बचने अपनाएं आवश्यक उपाय- सीएमएचओ स्वास्थ्य संस्थाओं पर ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाये जाने तथा आमजन को ओ.आर.एस का उपयोग तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 1 April 2024

आम जन लू से बचने अपनाएं आवश्यक उपाय- सीएमएचओ स्वास्थ्य संस्थाओं पर ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाये जाने तथा आमजन को ओ.आर.एस का उपयोग तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाए


 

आम जन लू से बचने अपनाएं आवश्यक उपाय- सीएमएचओ

स्वास्थ्य संस्थाओं पर ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाये जाने तथा आमजन को ओ.आर.एस का उपयोग तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की जाए

नर्मदापुरम। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अत्यधिक गर्मियों में लू (तापघात) की संभावना बढ़ जाती है यह जानलेवा भी हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उक्‍ताशय में जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में समस्त स्वास्थ्य संस्था प्रभारी एवं मैदानी स्तर पर कार्यरत अमले को हीट स्ट्रोक संबंधी दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया हैं, साथ ही जिले कि समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ पर हीट स्ट्रोक मेनेजमेंट संबंधित आवश्यक व्यवस्थायें, समस्त प्रकार की जीवन रक्षक औषधि पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, स्वास्थ्य संस्थाओं पर ओ.आर.एस. कॉर्नर बनाये जाने तथा आमजन को ओ.आर.एस का उपयोग तथा लाभ के बारे में जानकारी प्रदान किया जाना, लू के लक्षण, बचाव तथा लू लगने पर किये जाने वाले प्रारंभिक उपचार लू के प्रबंधन एवं उपचार हीट रैशेस, क्या करें क्या न करें, निर्जलीकरण, गर्मी के मौसम जल जनित रोगों का प्रबंधन एवं रोकथाम संबंधित प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण व्यापक रूप से किए जाने के लिए निर्देश सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को जारी किए जा चुके है, ताकि लू के कारण होने वाली मृत्यु को रोका जा सके।


वर्तमान में जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में पर्याप्त मात्रा में औषधि उपलब्ध है, साथ ही मैदानी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर लू के कारण लक्षण एक निदान के सबंध में जानकारी आमजन को प्रदान कि जा रही है तथा इसके बचाव हेतु शीतल पेय पदार्थ, धूप से बचाव, बाजार में खुली खाद्य सामग्री को सेवन नहीं करने, अधिक पानी का सेवन निरंतर किए जाने, गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ों का प्रयोग करनें, बिना भोजन किये बाहर न निकलनें, जहाँ तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खड़े होकर व्यायाम मेहनत और अन्य कार्य न करनें, बहुत अधिक भीड़ गर्म कमरो, रेल बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करनें आदि का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान जिले में में स्थिति सामान्य है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here