हरित पहल के तहत एसपीएम द्वारा कॉलोनी परिसर में पौधारोपण
पौधारोपण का यह कार्यक्रम 27 एवं 28 मई तथा 04 एवं 05 जून तक सुनिश्चित किया गया है
1000 पौधों को मिल परिसर में लगाने की योजना है
नर्मदा पुरम। सिक्योरिटी पेपर मिल परिसर में एसपीएमसीआईएल मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशन में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस गतिविधि में एसपीएम द्वारा कॉलोनी स्थित खाली भूमि में 200 से अधिक फलदार पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक बेंकटेश कुमार द्वारा की गई एवं सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को ध्यान में रखते हुए भूमि का प्राकृतिक स्वरूप, भूमि प्रदूषण और सूखा लचीलापन के बारे में बताया गया।
पौधारोपण का यह कार्यक्रम 27 एवं 28 मई तथा 04 एवं 05 जून तक सुनिश्चित किया गया है जिसमें लगभग 1000 पौधों को मिल परिसर में लगाने की योजना है एसपीएम अपर महाप्रबंधक अमित कुमार, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे, एसपीएम संयुक्त महाप्रबंधक अखिलेश गुप्ता, अशेष अविनाशी, उप-महाप्रबंधक डॉ. घनश्याम जरेडा, उप महाप्रबंधक (सेफ्टी), पलानी कुमार के साथ एसपीएम, हॉर्टिकल्चर और पर्यावरण की टीम, अधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों और सीआईएसएफ फोर्स के जवानों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया |
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment