लायंस क्लब सिवनी मालवा यूथ का पहला संस्थापन समारोह आयोजित
लायन वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम ने शपथ ली
नर्मदा पुरम/सिवनी मालवा। लायंस क्लब सिवनी मालवा यूथ का पहला संस्थापन समारोह आयोजित हुआ। इसमें लायन वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम ने शपथ ली । संस्थापन अधिकारी एवं मुख्य अतिथि व्ही डी जी 1 एमजेएफ लायन मनीष शाह ने संस्थापन कराया।
इंडक्शन ऑफिसर पीडीजीएम जे एफ लायन पी एस बग्गा ने लायन वाद की शपथ दिलाई। इस मौके पर एमओसी, एमजे एफ लायन डॉ सीमा सक्सेना भोपाल एवं लायन मोहम्मद आदिल फाजली होशंगाबाद आयुष ने किया। लायंस क्लब सिवनी मालवा यूथ की ओर से अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल, सचिव लायन नंदकिशोर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष लायन संजय रघुवंशी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजीव अग्रवाल, सहसचिव लायन दीपक राणा, सह कोषाध्यक्ष लायन आशीष गौर, टेमर लायन अशोक साहू, टेल ट्विस्टर लायन अभिषेक रघुवंशी, क्लब मेंबरशिप चेयरमैन लायन मयंक अग्रवाल एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन डॉ अरुण पटेल, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन गिरिराज अग्रवाल मार्केटिंग एवं कम्यूनिकेशन चेयरमैन लायन नरेंद्र राठौड़ , एडमिनिस्ट्रेटर लायन अंशुल मालवीय क्लब डायरेक्टर लायन नेहा अग्रवाल, लायन मेघा उपाध्याय लायन रिचिका अग्रवाल, लायन सागर पटेल लायन तृप्ति अग्रवाल , लायन अबीर शर्मा ने शपथ ली ।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment