फौजदार बस ने ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर युवती की मौके पर ही मौत, युवक गंभीर रूप से घायल, - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 May 2024

फौजदार बस ने ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर युवती की मौके पर ही मौत, युवक गंभीर रूप से घायल,


 


फौजदार बस ने ओवरटेक करते समय बाइक को मारी टक्कर

 युवती की मौके पर ही मौत, युवक गंभीर रूप से घायल,


नर्मदापुरम। फौजदार बस ने तेजगति से ओवरटेक करते समय बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवती की मौके पर ही मौत, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम में रविवार को एक बस हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई। वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। रविवार को शाम करीब 4.45 बजे शहर के नारायण नगर पुलिया के पास बाइक पल्सर पर सवार युवक युवती के साथ अपने घर जा रहे थे। तभी नर्मदापुरम से बैतूल- छिंदवाड़ा की और जा रही आरजे फौजदार की बस ने ओवरटेक करते समय पल्सर के हैंडल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक युवती अनबैलेंस होकर गिर गए। बस के पिछले पहिये की चपेट में आने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बताया कि बस चालक घायलों को छोड़कर बस लेकर भाग निकला। बाद में बस चालक ने बस को देहात थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया। हादसे की जानकारी लगते है मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली में दी। राहगीरों ने घायल युवक-युवती को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वही युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवती दीपा उर्फ आरती उइके निवासी पांडुखेड़ी, नर्मदापुरम में मालवीय अस्पताल के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। रविवार को युवती का भाई सेवाराम उईके निवासी शाहपुर जिला बैतूल उसे घर ले जाने के लिए बाइक से आया था। दीपा अपने भाई सेवाराम के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया और दीपा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 लोगों का कहना कि नाले का मलवा बना हादसे की वजह

नालों की सफाई के अंतर्गत नगर पालिका ने नारायण नगर पुलिया की सफाई करते हुए नाले का मलवा सड़क पर फेंक दिया था। बाइक सवार मलवा के कचरे से बाइक को बचाते हुए निकाल रहा था। तभी अनियंत्रित गति से पीछे से आ रही आर जे फौजदार बस ने ओवरटेक करते हुए बाईक को टक्कर मार दी जिससे युवक युवती नीचे गिर पड़े और बस ने युवती को कुचल दिया। जिसमें युवती की जान चली गई और युवक गंभीर रूप से घायल है।



No comments:

Post a Comment

स्व विजय शंकर दुबे की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   स्व विजय शंकर दुबे की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी नर्मदा पुरम। 26जुलाई 1999को कारगिल युद्ध में द्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here