घरों के सामने लगे बिजली के खंभों पर बिछा हाई टेंशन लाइन का जाल, दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण, संबंधित विभाग मौन
हो चुके हैं हादसे,हादसों से डरे हुए हैं लोग,
कई बार विभाग को अवगत करा चुके हैं रहवासी
नर्मदापुरम। शहर में कई स्थानों पर बिजली की हाई टेंशन लाइन घरों के सामने से निकली है । इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। कई क्षेत्रों में लाइन का जाल बिछा होने से भी हादसे की हमेशा आशंका बनी रहती है। शहर के इंदिरा चौक, होली चौक सहित अन्य स्थानों पर घरों के सामने से हाई टेंशन लाइन निकली है, जिससे लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। लेकिन इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
शहर में आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती तो होती है लेकिन हाई टेंशन लाइन जो की घरों के सामने से बिल्कुल नजदीक से निकली है उन पर ध्यान नहीं दिया जाता। इसके साथ ही कई ट्रांसफार्मर भी हैं जो रोड किनारे है और खुले पड़े हुए हैं। इसके साथ ही शहर में कई ट्रांसफार्मरों के नीचे दुकानें लग रही हैं, जिससे कभी भी घटना हो सकती है। अभी गर्मी को लेकर भी बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है जिसमें आए बिजली की कटौती की जा रही है। शहर में ऐसे कई ट्रांसफार्मर हैं जो खुले हैं और रोड के बिल्कुल किनारे भी हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। लोगों की बालकनी के सामने आई टेंशन लाइन का जाल बिछा होने से हमेशा दुर्घटना का आशंका लोगों को बनी रहती है।
ट्रांसफार्मर के नीचे दुकानें, नीचे लटक रही केबल
इसके साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान लग रही हैं। बिजली की केबल भी बिल्कुल नीचे लटक रही है जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है । कई जगह खंबे टूटे पड़े हैं, हरदा बाईपास रोड पर कई दिनों से खंभा टूट गया है जिससे केबल बिल्कुल नजदीक लटक रही है। इसके अलावा ट्रांसफार्मर में भी सेफ्टी नहीं है जिससे हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment