उभरती प्रतिभाओं को धूप क्या रोकेगी- आरती शर्मा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 16 May 2024

उभरती प्रतिभाओं को धूप क्या रोकेगी- आरती शर्मा



 उभरती प्रतिभाओं को धूप क्या रोकेगी- आरती शर्मा 

नर्मदा पुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड केसला में खेल की नई प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तीन स्थानों पर किया जा रहा है। ग्रीष्म कालीन खेल शिविर बच्चों के स्कूली अवकाश के दौरान खेलों की प्रतिभाओं को निखारने का एक उत्तम अवसर है। 
ग्राम पंचायत जमानी पथरोटा एवं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में खेल प्रशिक्षण शिविर लग रहा है। जिसमें जमानी में कबड्डी एवं एथलेटिक्स पथरोटा में वॉलीबॉल ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हॉकी मैं नए खिलाड़ी तैयार किया जा रहे हैं, तथा पुराने खिलाड़ियों को और भी निपुण बनाने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है। खेलों में स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षक के रूप में सहयोग कर रहे हैं । 
संजय द्विवेदी सहायक आयुक्त आदिम जाति कार्य विभाग जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, बीडी कोहली, बीईओ आशा मौर्य, आरती शर्मा समन्वयक विकासखंड केसला के मार्गदर्शन में सुमित यादव, राजेश मेहरा, विकास कोरी और शिक्षक जयशंकर शुक्ला प्रशिक्षण दे रहे हैं, साथ ही ग्राम के अन्य वरिष्ठ जन भी बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। प्राचार्य गण का भी सहयोग प्राप्त है। 
नए खिलाड़ियों को तैयार कर वर्ष भर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी शिविर में तैयार किए जाते हैं । शालेय छुट्टियों के कारण खिलाड़ी निश्चिंत और स्वतंत्र रूप से समय का सदुपयोग कर शिविर में भाग लेते हैं। ऐसे ही शिविर हमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाएं प्रदान करते हैं।
 समन्वयक आरती शर्मा ने बताया खिलाड़ियों में खेल का जोश हो तो धूप उन्हें रोक नहीं सकती और पहले भी विकासखंड केसला से जो की एक आदिवासी क्षेत्र है कई राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर भी ऐसे ही प्रशिक्षण शिविर में मेहनत कर आज ,अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का नाम अंकित कर रहे हैं। जो कि क्षेत्र का गौरव और खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। 8 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के बालक बालिका प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं । प्रशिक्षण शिविर 10 मई से 10 जून तक संचालित रहेगा।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here