रामजी बाबा समाधि की खुली भूमि पर अवैध निर्माण रोकने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन राजस्व अमले ने रुकवाया काम, ट्रस्ट से जुड़े लोगों से की अभद्रता खाली जमीन का श्रद्धालु करते हैं उपयोग राजस्व आरआई और नगर पालिका अमले ने किया मौका मुआयना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 May 2024

रामजी बाबा समाधि की खुली भूमि पर अवैध निर्माण रोकने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन राजस्व अमले ने रुकवाया काम, ट्रस्ट से जुड़े लोगों से की अभद्रता खाली जमीन का श्रद्धालु करते हैं उपयोग राजस्व आरआई और नगर पालिका अमले ने किया मौका मुआयना


 


रामजी बाबा समाधि की खुली भूमि पर अवैध निर्माण रोकने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 राजस्व अमले ने रुकवाया काम, ट्रस्ट से जुड़े लोगों से की अभद्रता 

खाली जमीन का श्रद्धालु करते हैं उपयोग

राजस्व आरआई और नगर पालिका अमले ने किया मौका मुआयना


नर्मदापुरम। शहर में रामजी बाबा समाधि एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां पर आसपास के श्रद्धालु भारी मात्रा में आते हैं। वहीं यहां मेले का आयोजन भी होता है, लेकिन ट्रस्ट की खाली जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है जो कि जनचर्चा का विषय बनी हुई है। इसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर को ज्ञापन सौंप कर यहां हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की बात कही है । उनका कहना है कि ट्रस्ट की दुकान के पास खाली जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है और ट्रस्ट के लोगों से अभद्रता की जा रही है। इसके साथ ही निर्माण कराने की सामग्री भी पड़ी है। ‌इस तरह संबंधित व्यक्ति द्वारा बलपूर्वक काम करने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में झगड़े की संभावना भी हो सकती है । 

कई छायादार पेड़ों को भी कटवाया गया

इस खुली जमीन पर अनिल अग्रवाल नर्मदा मशीनरी द्वारा अवैध रूप से निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। रामजी बाबा समाधि जो की पंजीकृत न्यास है, यहां भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं । बाहर की परिसर में ट्रस्ट की दुकान हैं जिसमें नजूल सीट नंबर 42 के प्लाट नंबर 14 पर दुकान क्रमांक 8 निर्मित है। दुकान के पीछे समाधि की खुली भूमि है इसका उपयोग मेले में किया जाता है। दुकान आठ के किराएदार अनिल अग्रवाल पिता नर्मदा अग्रवाल समाधि की भूमि पर तोड़फोड़ कर निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां छायादार पेड़ों को कटवा दिया गया है। निर्माण सामग्री बुला ली गई है। इसका विरोध करने पर ट्रस्ट से जुड़े लोगों से अभद्रता की गई है। इसको लेकर कलेक्टर को अवगत कराया है। इसके साथ ही गैर कानूनी कार्य पर कार्यवाही की मांग की है। अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुकेश बाथरे, राजीव गौर, डॉ विजय दास महंत, बृजभूषण सिंह राजपूत, धर्मेंद्र गंगराड़े , शिवा यादव, मुन्नालाल राय, राजकुमार, आनंद सहित अन्य शामिल हैं। 

आरआई और नगर पालिका के राजस्व अमले ने किया मौका मुआयना

ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं । मौके पर आर आई जाटव और नगर पालिका का राजस्व हमला पहुंच गया था। आर आई द्वारा पंचनामा बनाया गया, सभी से दस्तखत करवा कर मौका मुआयना किया गया और अभी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here